Afghanistan vs West Indies: अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत लिया था। ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। वेस्टइंडीज टीम जहां इस टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश में होगी। वहीं, अफगानिस्तान कैरेबियाई टीम को हराकर सीरीज में वापसी करने के लिए प्रयासरत होगी।
पहले मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बिखरी-बिखरी नजर आई थी। रहमत शाह, इकराम अली खिल, असगर अफगान और गुलबदीन नायब को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाया था। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर शाई होप का प्रदर्शन शानदार रहा था। रोस्टन चेज भले ही शतक बनाने से चूक गए हों, लेकिन टीम की जीत की पटकथा उन्होंने ही लिखी थी। इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
वेस्टइंडीज : शाई होप (w), एविन लुईस, शिमरोन हेटिमर, रोस्टन चेज़, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (c), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल, अल्जाररी जोसेफ, हेडन वाल्श।
अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), हजरतुल्लाह जजाई, जावेद अहमदी, रहमत शाह, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, अफसर जजाई।


इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज किस तरह की बल्लेबाजी करती है।
अफगानिस्तान को आज के मुकाबले में मुजीब से ऑलराउंड प्रदर्शन की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर वो आज के मुकाबले में इस उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।
इस मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की भूमिका अहम होने वाली है। जो भी टीम गेंदबाजी में बेहतर करेगी उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।
अफगानिस्तान की बात करें तो उसे वनडे में खासा सफलता नहीं मिली है और विश्वकप 2019 के बाद इस पहले मैच में उसे 10वीं लगातार हार का सामना करना पड़ा था। उसे इस मुकाबले में वापसी की दरकार होगी।
वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमा ले। वहीं, अफगानिस्तान सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी।
इस मुकाबले में पहली जीत हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगा। ऐसे में पोलार्ड को शानदार कप्तानी पारी खेलनी होगी।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान से बेहतर रणनीति और कमाल गेंदबाजी की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।