Afghanistan vs West Indies: अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानी कि 6 नवंबर को भारत के लखनऊ में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान की बात करें तो विश्वकप 2019 के बाद वो पहली वनडे सीरीज खेलने जा रही है। वहीं, विंडीज की बात करें तो वो अपने नए कप्तान पोलार्ड के साथ जलवा बिखेरने को तैयार है।

अफगानिस्तान की बात करें तो पिछले कुछ समय से इस टीम ने सभी को प्रभावित किया है। खासकर गेंदबाजी की बात करें तो अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में ये दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ अपना जलवा बिखेर रही हैं।

अफगानिस्तानः राशिद खान (कप्तान), हज़रतुल्लाह ज़ाज़ी, जावेद अहमदी, रहमत शाह, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), असग़र अफ़गान, नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, गुलबदन नायब,  मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।

वेस्टइंडीजः कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, अल्जराराम जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श।

Live Blog

Highlights

    12:17 (IST)06 Nov 2019
    नबी और राशिद का सहारा

    मोहम्मद नबी और राशिद खान की गिनती अफगानिस्तान के टॉप खिलाड़ियों में होती है। किस्मत ने साथ दिया तो राशिद खान बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखा सकते हैं। यहां तक कि वे शतक भी ठोक सकते हैं।

    11:50 (IST)06 Nov 2019
    पोलार्ड का रिकॉर्ड 50-50

    किरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने अब तक 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से एक में उनकी टीम जीती है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। अपनी कप्तानी में वे सिर्फ 4 रन ही बना पाए हैं।

    11:22 (IST)06 Nov 2019
    पहले गेंदबाजी वाली टीम फायदे में

    लखनऊ के स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। शाम को ओस में भी इसमें अहम भूमिका निभा सकती है। ऐसे में जाहिर है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

    11:19 (IST)06 Nov 2019
    जलवा बिखरने की फिराक में राशिद

    पिछले साल 15 मार्च को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हरारे में वनडे मैच खेला गया था। उस मैच में अफगानिस्तान ने राशिद की अगुआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में राशिद फिर अपनी कप्तानी का जलवा दिखाना चाहेंगे।

    11:05 (IST)06 Nov 2019
    राशिद की अगुआई में

    अफगानिस्तानी टीम के कप्तान राशिद खान ने अब तक 68 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बतौर कप्तान यह उनका पांचवां वनडे मुकाबला है। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने सिर्फ एक वनडे मैच ही जीता है।

    10:24 (IST)06 Nov 2019
    पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

    लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पहली बार वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस पर अब तक सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है। वह था भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया टी20 मुकाबला।