Afghanistan vs Ireland, Afg vs Ire 1st T20 Live Cricket Score Streaming Online: अफगानिस्तान ने देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 133 रन का टारगेट दिया था, जिसे उसने 20वें ओवर में 5 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बता दें कि अफगानिस्तान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 फरवरी से 19 मार्च तक टी20 अंतरराष्ट्रीय, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड की मेजबानी करेगा। आयरलैंड की टीम इस दौरे पर तीन टी-20, पांच वनडे और एक टेस्ट खेलेगी। यह दूसरी बार है जब दोनों टीम द्विपक्षीय सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। पिछली बार आयरलैंड दौरे पर अफगानिस्तान ने टी-20 और एकदिवसीय सीरीज में जीत दर्ज की थी।
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए टी-20 मैचों की बात है तो इस फॉरमेट में अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड पर भारी पड़ी हैं। दोनों देशों के बीच अब तक 12 टी-20 मैच खेले गए हैं जिनमें 9 मैचों में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं, आयरलैंड की टीम महज 3 मैच जीतने में सफल रही।
1 रन लेने के साथ ही अफगानिस्तान ने पहला मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है।
अफगानिस्तान ने ऑयरलैंड के स्कोर की बराबरी कर ली है। अब उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में बस 1 रन चाहिए।
अफगानिस्तान को जीत के लिए 11 गेंदों में 8 रन चाहिए और 5 विकेट अभी भी हाथ में हैं। ऑयरलैंड के गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखिर तक आते-आते गेंदबाजी में धार कम होती चली गई।
15 गेंदों में चाहिए 11 रन। नबी और जादरान क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच कुल 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।
15 गेंदों में चाहिए 11 रन। नबी और जादरान क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच कुल 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।
22 गेंदों में चाहिए 22 रन, 5 विकेट शेष
34 गेंद में चाहिए 47 रन। अफगानिस्तान के हाथों में 5 विकेट शेष। नजीबुल्लाह ज़दरान और मोहम्मद नबी मैदान पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 24 रन की साझेदारी हो चुकी है।
13 ओवर बाद टीम का स्कोर- 5 विकेट पर 77 रन। जीत के लिए चाहिए 42 गेंदों में 56 रन
10 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 60 गेंदों में चाहिए 71 रन। हाथ में 5 विकेट शेष
अफगानिस्तान की आधी टीम पवैलियन लौट चुकी है। टीम को 5वां झटका 50 रन के स्कोर पर अशरफ के रुप में लगा।
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्ता को चौथा झटका लगा है। शेनवारी 17 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने ।
चौथे ओवर में अफगानिस्तान को लगे 2 झटके। हज़रतुल्लाह 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, करीम अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
3 ओवर बाद अफगानिस्तान 25 रन पर 1 विकेट। समीउल्लाह शेनवारी 6 और हज़रतुल्लाह 11 रन पर खेल रहे हैं।
दूसरे ओवर में अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर गया है। कप्तान असगर अफगान 5 रन बनाकर पीटर चेस का शिकार बने।
पहले ही ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। 1 ओवर बाद टीम का स्कोर-16 रन
अफगानिस्तान के असगर अफगान और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं। टीम के सामने 133 रन का लक्ष्य है।
पहले मैच में ऑयरलैंड के बल्लेबाज तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अब मैच जीतने के लिए टीम के गेंदबाजों को अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑयरिश बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, करीम और मुजीब को 1-1 विकेट मिला।
डॉकरेल ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया है। इसके साथ ही ऑयरलैंड की पारी समाप्त हो गई है। ऑयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन का स्कोर खड़ा किया। पोइंटर 31 और डॉकरेल 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 133 रन बनाने होंगे।
दूसरी गेंद पर डॉकरेल ने गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया है। इस तरह ऑयरलैंड के स्कोर में 4 रन का इजाफा हुआ है।
फरीद मलिक आखिरी ओवर फेंक रहे हैं। पहली गेंद पर पोइंटर ने 1 रन चुराकर डॉकरेल को स्ट्राइक सौंप दी है।
19वां ओवर राशिद खान फेंक रहे हैं। पहली 4 गेंद अच्छी फेंकने के बाद 5वीं गेंद पर उन्होंने छक्का खा लिया है। आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन दिया।
स्टुअर्ट पोइंटर और जॉर्ज डॉकरेल के बीच 7वें विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हो चुकी है। अब दोनों बल्लेबाजों के कंधो पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचानें की जिम्मेदारी है।
आयरलैंड ने 100 रन का आकड़ा पार कर लिया है। 17 ओवर का खेल हो चुका है और आखिर के 3 ओवरों में ऑयरिश बल्लेबाजों को कई बड़े शॉट खेलने होंगे।
राशिद खान के पास पोइंटर को रन आउट करने का सुनहरा मौका था। लेकिन बल्लेबाज तब तक क्रीज में पहुंच चुका था।
मुजीब की गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल ने जड़ा चौका। इसके साथ ही टीम का स्कोर 90 के पार पहुंच चुका है।
15 ओवर बाद ऑयरलैंड का स्कोर-85/6। स्टुअर्ट पोइंटर 13 और जॉर्ज डॉकरेल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। सम्मानजनक स्कोर बनाने के लिए ऑयरिश बल्लेबाजों को आखिरी के 5 ओवर में दम दिखाना होगा।
ऑयरिश बल्लेबाजों को राशिद की स्पिन गेंदबाजी काफी परेशान कर रही है। राशिद अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट निकाल चुके है।
13 ओवर बाद ऑयरलैंड का स्कोर- 74/6। स्टुअर्ट पोइंटर 7 और जॉर्ज डॉकरेल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
राशिद ने एक और विकेट अपने नाम कर लिया है। उन्होंने शेन गेटकैट को बिना खाता खोले पवैलियन का रास्ता दिखा दिया।
ऑयरलैंड को 5वां झटका स्पिनर राशिद खान ने दिया है। राशिद ने स्टुअर्ट थॉम्पसन को 18 रन पर चलता किया।
ऑयरलैंड की पारी शुरूआती झटकों के बाद लड़खड़ा गई है। अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने कोई भी ऑयरिश बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा है।
50 रन का आंकड़ा पार करते ही 9वें ओवर में ऑयरलैंड को चौथा झटका भी लग गया है। मोहम्मद नबी ने सिमी सिंह को 9 रन पर आउट किया।
मोहम्मद नबी को अपने पहले ही ओवर में सफलता मिल गई है। नबी ने कप्तान स्टर्लिंग को 23 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन का रास्ता दिखाया।
कप्तान पॉल स्टर्लिंग एक छोर पर डटे हुए है। वहीं, दूसरे छोर पर विकेट गिरते जा रहे हैं। 6 ओवर बाद टीम का स्कोर- 37/2
अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत छठा ओवर फेंकने आए हैं। ओवर की तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद उन्होंने भी विकेट से अपना खाता खोल लिया है। करीम ने बलबर्नी को एलबीडब्लू आउट किया
मैच में 5 ओवर का खेल हो चुका है और आयरलैंड ने 1 विकेट खोकर 27 रन बना लिए हैं। स्टर्लिंग 21 और एंडी बालबर्नी 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
5वें ओवर में ऑयरलैंड को केविन ओ ब्रायन के तौर पर पहला झटका लगा है। ब्रायन को मुजीब ने नबी के हाथों कैच आउट कराया।
पॉल स्टर्लिंग ने एक बार फिर जड़ा फरीद की गेंद पर चौका। ओवर की 5वीं गेंद को भेजा सीमा रेखा के पार और इस तरह उन्होंने अपना निजी स्कोर 15 कर लिया है।
चौथे ओवर की पहली गेंद पर पॉल स्टर्लिंग ने फरीद मलिक को चौका जड़ दिया है। इसके साथ ही स्टर्लिंग 9 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।