“Afg vs Ire 1st ODI Today Cricket Match, Playing 11 : भारत के देहरादून में खेले जा रहे अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सीरीज में अफगानिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में कब्जा किया था जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से यानी कि 28 फरवरी से होने जा रहा है। टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही अपना जलवा बिखेरा था।
इस टीम के दो हीरो की अगर बात करें तो बल्ले से जहां एक ओर जाजई ने अपना दम दिखाया है तो वहीं गेंद से राशिद खान का कोई जवाब ही नहीं है। ऐसे में देखना है कि दोनों टीमें इस वनडे सीरीज का आगाज किस तरह से करती हैं। ये सीरीज आगामी वर्ल्डकप की तैयारियों के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। ऐसे में इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवनः मोहम्मद शहजाद , हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, असगर अफ़ग़ान, समीउल्लाह शेनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दावत ज़ादरान, शापूर जादरान, मुजीब उर रहमान।
आयरलैंड संभावित प्लेइंग इलेवनः विलियम पोर्टरफील्ड , पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, एंडी मैकब्राइन, केविन ओ ब्रायन, सिमी सिंह, स्टुअर्ट पोयंटर , जॉर्ज डॉकरेल, टिम मुर्टघ, पीटर चेज़, बॉयड रैनकिन।
Highlights
अफगानिस्तान और आयरलैंड दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। वहीं आगामी विश्वकप के लिहाज से तो ये सीरीज अफगान टीम के लिए काफी जरूरी है। ये टीम एक बड़ा उलटफेर कर सकती है।
पिछले तीनों टी-20 मैचों की अगर बात करें तो आयरलैंड की सबसे बड़ी समस्या उसके बल्लेबाजों को स्पिनर गेंदबाजों से मिल रही समस्या है। अब देखना होगा कि आखिर वनडे मैच में वो इससे कैसे पार पाते हैं।
हजरतुल्ला जाजई ने जिस अंदाज में दूसरे टी-20 मैच में बल्लेबाजी की थी। इस खिलाड़ी के ऊपर सभी की निगाहें होगी। देखना होगा कि आखिर इस सीरीज में ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है।
टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान की टीम ने क्लीन स्विप किया था। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमें आखिर वनडे मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।