“Afghanistan vs Ireland, Afg vs Ire 1st ODI: अफगानिस्तान देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। गुलबदिन को 46 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य दिया था। अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर ये मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की बल्लेबाजी खराब रही। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टारलिंग के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा खेल नहीं दिखाया। स्टारलिंग ने 150 गेंदों में तीन छक्के और 6 चौकों की मदद से 89 रन बनाए हैं। स्टारलिंग के अर्धशतक की बदौलत आयरलैंड 161 रन तक पहुंच सका। अफ़ग़ानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और दौलत ने तीन-तीन, गुलबदीन ने दो, नबी और रशीद ने एक-एक विकेट चटकाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया।

इस सीरीज की अगर बात करें तो वनडे से पहले अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से पटखनी दी है। ऐसे में आयरलैंड एक खास रणनीति के साथ इस मैच में वापसी करना चाहेगी। अफगानिस्तान की अगर बात करें तो इस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही पिछले कुछ समय में आला दर्जे की नजर आई है। वहीं राशिद खान और जाजई दोनों शानदार लय में दिख रहे हैं। विश्वकप के लिहाज से भी ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। अब देखना होगा कि इस मैच में टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

Live Blog

Afghanistan vs Ireland 1st ODI Live Cricket Score Online, AFG vs IRE ODI Live Score:

20:09 (IST)28 Feb 2019
5 विकेट से जीता अफगानिस्तान

42वें ओवर में अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है। गुलबदिन को 46 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

19:44 (IST)28 Feb 2019
जीत के करीब अफगान

अफगानिस्तान धीरे-धीरे जीत के करीब पहुंच रहा है। असगर 5 और गुलबदिन 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

19:37 (IST)28 Feb 2019
48 रन की दरकार

मैच में 36 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम ने 4 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी 14 ओवर में 48 रन की दरकार है। असगर 3 और गुलबदिन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:36 (IST)28 Feb 2019
चौथा विकेट

32वें ओवर में अफगान टीम का चौथा खिलाड़ी पवैलियन लौट गया है। ऑयरलैंड के सिमी सिंह ने 9 रन के निजी स्कोर पर शाहिदी को बाहर का रास्ता दिखाया।

19:36 (IST)28 Feb 2019
100 के पार अफगान

अफगानिस्तान ने 29वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। जीत के लिए अफगान टीम को 62 रनों की दरकार है।

19:35 (IST)28 Feb 2019
तीसरा झटका

25वें ओवर में अफगानिस्तान का तीसरा खिलाड़ी पवैलियन लौट चुका है। रहमत 22 रन पर ऑयरिश गेंदबाज का शिकार बने।

19:35 (IST)28 Feb 2019
दूसरा झटका

23वें ओवर में अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा है। मौहम्मद शहजाद 43 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं।

18:38 (IST)28 Feb 2019
100 के करीब अफगानिस्तान

22 ओवर बाद अफगानिस्तान ने 1 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। रहमत 21 और शहजाद 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

17:59 (IST)28 Feb 2019
पहला झटका

अफगानिस्तान को 43 रन के टीम स्कोर पर पहला झटका लग चुका है। हजरतुल्लाह जजई 25 रन पर ऑयरिश गेंदबाज बैरी का शिकार बने। 

17:28 (IST)28 Feb 2019
5 ओवर बाद स्कोर

दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। दोनों ही सलामी बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

17:26 (IST)28 Feb 2019
पारी शुरु

अफगानिस्तान की पारी शुरु हो चुकी है। तूफानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं।

17:24 (IST)28 Feb 2019
162 रन का टारगेट

ऑयरलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.2 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई है। अफगानिस्तान को जीत के लिए 50 ओवर में 162 रन का आसान लक्ष्य मिला है।

15:41 (IST)28 Feb 2019
पॉल स्टर्लिंग का शानदार अर्धशतक

आयरलैंड ने 41 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 102 बना लिए हैं। क्रीज पर पॉल स्टर्लिंग (57) और जॉर्ज डोकरेल (15) रन बनाकर खेल रहे हैं।

15:12 (IST)28 Feb 2019
मुजीब की फिरकी में फंसा आयरलैंड

मुजीब उर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 9 ओवर में 12 रन देखर 3 विकेट झटके हैं। आयरलैंड ने 34 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 78 बना लिए हैं। क्रीज पर पॉल स्टर्लिंग (45) और जॉर्ज डोकरेल (4) रन बनाकर खेल रहे हैं।

14:12 (IST)28 Feb 2019
केविन ओ ब्राइन भी आउट

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पूरी तरह से इस मैच में अपना जलवा बिखेरा है और 35 के स्कोर पर ही आयरलैंड को चौथा झटका ब्रोइन के रूप में लगा है।

13:52 (IST)28 Feb 2019
12 ओवर के बाद का हाल

12 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड को तीन झटके दिए हैं, और टीम का स्कोर केवल 21 रन है।

13:29 (IST)28 Feb 2019
7 ओवर के बाद का हाल

7 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है।  आयरलैंड का स्कोर अभी 12-1 है।

13:12 (IST)28 Feb 2019
मुजीब ने दिया पहला झटका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और मुजीब उर रहमान ने पहला झटका दिया है। दो ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर अभी 5-1 है।