7 जून को देहरादून में तीन टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को एक रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 1 रन से जीत हासिल हुई। आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को एक रन से हराकर अफगानिस्तान की टीम ने यह श्रृंखला 3-0 से जीत ली। आखिरी ओवर में राशिद खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी लेकिन राशिद ने आखिरी ओवर में न सिर्फ रनों पर रोक लगाई बल्कि 2 विकेट भी झटके। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए। उन्होंने 37 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं महमूदुल्लाह 38 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45रन जोड़े। बांग्लादेश की टीम को तमीम इकबाल के रूप में 61 रन पर ही पहला झटका लग गया। तमीम इकबाल टीम के खाते में महज 5 रन का ही योगदान दे सके। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उल रहमान, करीम और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही और मोहम्मद शहजाद-उस्मान गनी के बीच पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत नींव दी। शहजाद 22 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उस्मान गनी (19) भी चलते बने। हालांकि असगर स्टेनिकजई (27) और सैमुल्लाह शेनवारी (33) ने टीम के खाते में काफी हद तक योगदान दिया, जिसके दम अफगानिस्तान ने 20 ओवर की समाप्ति तक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। विपक्षी टीम की ओर से नजमुल इस्लाम और अबु जयद को 2-2, जबकि शाकिब-अल-हसन और अरिफुल हक को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Highlights
रोमांचक मà¥à¤•ाबले में 1 रन से हारी बांगà¥à¤²à¤¾à¤¦à¥‡à¤¶ की टीम
मà¥à¤¶à¤«à¤¿à¤•à¥à¤° रहीम बने बांगà¥à¤²à¤¾à¤¦à¥‡à¤¶ के हीरो, 19वे ओवर में लगाठपांच चौके
मोहमà¥à¤®à¤¦ नबी के ओवर में महमूदà¥à¤²à¥à¤²à¤¾à¤¹ का चला बलà¥à¤²à¤¾
10 रन बनाकर करीम का शिकार हà¥à¤ शाकिब, बांगà¥à¤²à¤¾à¤¦à¥‡à¤¶ का बड़ा विकेट गिरा
बांगà¥à¤²à¤¾à¤¦à¥‡à¤¶ की संà¤à¤²à¥€ हà¥à¤ˆ शà¥à¤°à¥à¤†à¤¤
राशिद खान ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीता और मैच के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी लेकिन राशिद ने आखिरी ओवर में न सिर्फ रनों पर रोक लगाई बल्कि 2 विकेट भी झटके, उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। बांग्लादेश- 144/6 (20)
19वां ओवर करीम को सौंपा गया। करीम के इस ओवर में मुशफिकुर रहीम ने लगातार चौके लगाकर सभी फैंस के दिल जीत लिए। मुशफिकुर रहीम ने करीम की पांच गेंदों को बांउड्री लाइन के बाहर भेजा। मुशफिकुर रहीम ने करीम की पांच गेंदों पर लगातार पांच चौके लगाए। इसी के साथ बांग्लादेश को अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रन की जरूरत है। बांग्लादेश- 137/4 (19)
राशिद खान अपना तीसरा ओवर डालने आए। पहली और दूसरी गेंद पर एक-एक रन आया। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर सिंगल। पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं। राशिद ने आखिरी गेंद भी गुगली डाली और कोई रन नहीं दिया। बांग्लादेश को जीत के लिए 2 ओवरों में 30 रन बनाने होंगे। बांग्लादेश- 116/4 (18)
17वां ओवर आफताब आलम को सौंपा गया। अफताब ने पहली गेंद महमूदुल्लाह को बीट किया और कोई रन नहीं आया। दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर महमूदुल्लाह ने 2 रन चुराए। इसी के साथ बांग्लादेश ने अपने सौ रन पूरे किए। चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह शानदार छक्का जड़ा। पांचवी गेंद पर 2 और आखिरी गेंद पर चौका आया। बांग्लादेश को जीत के लिए 18 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है। बांग्लादेश- 113/4 (17)
मोहम्मद नबी को 14वां ओवर सौंपा गया। पहली गेंद महमूदुल्लाह ने सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर रहीम रन आउट होते-होते बचे। तीसरी गेंद पर कोई नहीं, चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह ने हाथ खोले और शानदार छक्का जड़ा। अगली गेंद पर महमूदुल्लाह ने दो रन चुराए। आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। बांग्लादेश- 86-4 (14)
13वां ओवर मुजीब को सौंपा गया। मुजीब ने पहली गेंद से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। दूसरी गेंद पर सिंगल आया। तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं। पांचवी और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं। बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 42 गेंदों पर 70 रन की जरूरत है। बांग्लादेश- 76-4 (13)
अपना तीसरा ओवर डालने आए करीम। करीम की पहली गेंद पर महमूदुल्लाह ने चौका लगाया। अगली ही गेंद से करीम ने वापसी की और तीन गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। पांचवीं गेद पर एक रन आया। आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं। बांग्लादेश - 73-4 (12)
राशिद खान को 11वां ओवर सौंपा गया। पहली गेंद पर रहीम ने राशिद की गुगली को पढ़ा और तीन रन चुराए। दूसरी और तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर चौका आया। पांचवी गेंद पर एक और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। इस ओवर में राशिद खान ने कुल 8 रन दिए। बांग्लादेश- 68/4(11)
9वां ओवर डालने आए करीम। पहली गेंद पर शाकिब ने छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। लेकिन अगली गेंद डॉट डालकर करीम ने वापसी की और तीसरी गेंद पर शाकिब को पवेलियन भेजा। शाकीब तेज शॉट लगाने के चक्कर में कैच थमा बैठे। शाकीब ने 9 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। बांग्लादेश- 56/4
बांग्लादेश 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 18 रन बना चुका है। टीम को तमीम इकबाल के रूप में 61 रन पर ही पहला झटका लग गया। तमीम इकबाल टीम के खाते में महज 5 रन का ही योगदान दे सके।
बांग्लादेश की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में लिटन दास और तमीम इकबाल बल्लेबाजी के लिए आए। 2 ओवर में टीम ने बगैर किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान ने 17 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। शेनवारी 17, जबकि जादरान 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इस वक्त 7.12 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है।
अफगानिस्तान को 12.5 ओवर में स्टैनिकजई के रूप में तीसरा झटका लगा। टीम ने 14 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। शेनवारी 13, जबकि नबी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान ने 7.4 ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया। मोहम्मद शहजाद पगबाधा आउट। इसीक के साथ बांग्लादेश को पहला झटका लगा। शहजाद 22 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मैदान पर बल्लेबाजी के लिए असगर आ चुके हैं। अफगानिस्तान- 56/1 (8)
अफगानिस्तान ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं। उस्मान गनी 3, जबकि मोहम्मद शहजाद 21 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। बांग्लादेश 4 ओवर में 4 गेंदबाज आजमा चुका है लेकिन टीम को सफलता हाथ नहीं लग सकी है।
अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद और उस्मान गनी सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर आए। पहला ओवर मेहदी हसन के हाथों में सौंपा गया। पहली गेंद डॉट। अगली बॉल पर चौके के साथ साथ शहजाद ने टीम का खाता खोला। इस ओवर से कुल 3 बाउंड्री। अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में बगैर किसी नुकसान के 18 रन बनाए।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्य सरकार, अरुफुल हक, मेहदी हसन, अबू हैदर रोनी, नाज़मुल इस्लाम, अबू जयद।
अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), उस्मान घनी, असगर स्टेनिकजई (कप्तान), सामीुल्ला शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफीकुल्ला शफीक, नजीबुल्लाह जद्रान, करीम जनता, रशीद खान, मुजीब उर रहमान, अफताब आलम
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इसी सीरीज में अफगान टीम की बल्लेबाजी बांग्लादेश की तुलना में मजबूत रही है। बांग्लादेश के गेंदबाजों को जल्द सफलता हासिल करने की जरूरत होगी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को कड़ी फटकार लगा चुका है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया। रुबेल को मंगलवार को देहरादून में अफगानिस्तान के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति जताने का दोषी पाया गया। रुबेल को आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
इस मैच में सभी की निगाहें राशिद खान पर टिकीं होंगी। अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने सीरीज के पहले दो मैचों में 25 रन देकर 7 शिकार किए हैं, जिसके चलते विपक्षी टीम के बल्लेबाज काफी दहशत में नजर आ रहे हैं।