टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान बुधवार (31 दिसंबर) को हो गया। राशिद खान की अगुआई वाली टीम में चार खिलाड़ियों बाएं तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी, ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान, ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की वापसी हुई है।

फारूकी और नायब को अक्टूबर में बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ही चुनी गई यही टीम तैयारी के लिए यूएई में वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

गजनफर रिजर्व खिलाड़ियों में

मुजीब की वापसी से मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर रिजर्व खिलाड़ियों में चले गए हैं, जिसमें एजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी भी शामिल हैं। हालांकि, नवीन कंधे की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह सितंबर में एशिया कप से बाहर हो गए थे। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में अफगानिस्तान के लिए खेला था।

गिल-जितेश बाहर,इशान-रिंकू को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी बातें

सेमीफाइनल में पहुंचा था अफगानिस्तान

अफगानिस्तान 2024 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। पहली बार वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी कहीं ज्यादा बेहतर टीमों को हराया था। अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 19 से 22 जनवरी तक चलेगी। टी20 वर्ल्ड कप में, उन्हें ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई और कनाडा के साथ रखा गया है। अफगानिस्तान अपना पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

अफागनिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई।