अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद पर इंटरनेशनल लीग टी20 में एक साल का बैन लग गया है। दरअसल, ILT20 की फ्रेंचाइजी शारजाह वॉरियर्स ने नूर अहमद को 12 महीने के लिए बैन कर दिया है। उनपर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगा है। बता दें कि शारजाह वॉरियर्स ने नूर अहमद को टूर्नामेंट के सीजन 1 के लिए साइन किया था। इसके बाद नूर को वॉरियर्स टीम की तरफ से एक और साल के रिटेंशन की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने सीजन 2 के रिटेंशन नोटिस पर साइन करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन पर 12 महीने का बैन लगा दिया।
ILT20 की समिति ने सुनाया फैसला
बता दें कि शारजाह वॉरियर्स ने नूर अहमद को रिटेंशन नोटिस भेजा था, लेकिन नूर ने उनपर साइन करने से इनकार कर दिया। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट की एक कमेटी से इस बारे में संपर्क किया। ILT20 की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति ने मामले की जांच की और नूर को 12 महीने के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला सुना दिया। इस बैन के बाद नूर अहमद ना सिर्फ शारजाह वॉरियर्स के लिए बल्कि ILT20 की किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेल पाएंगे।
आंद्रे रसेल को फिटनेस पर ‘ज्ञान’ देना केविन पीटरसन को पड़ा भारी, मिला मजेदार जवाब
नूर अहमद का इंटरनेशनल करियर
अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने 15 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं जिसमें 9 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हैं। 9 वनडे में नूर अहमद के नाम 8 विकेट और 6 टी20 में उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास में इस गेंदबाज ने 4 मैचों में 21 और लिस्ट ए में 17 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
अंक तालिका में सबसे लास्ट पायदान पर रही शारजाह वॉरियर्स
बता दें कि ILT20 2024 का टाइटल एमआई एमिरेट्स ने अपने नाम किया। वहीं शारजाह वॉरियर्स का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। शाहजाह वॉरियर्स 10 में से सिर्फ 4 मैच ही जीतने में सफल रही है और टीम को 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी।