अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान ने दूसरी बार सगाई की है। उनकी पहली पत्नी से एक बेटा समेत 5 बच्चे हैं। असगर अफगान के पास अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट की कमान है। हालांकि, काबुल के रहने वाले असगर अफगान की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। उनकी सगाई की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक हुई है।

असगर अफगान ने अब तक 4 टेस्ट, 111 वनडे और 69 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 249, 2356 और 1248 रन बनाए हैं। वह वनडे में 3 और टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट भी ले चुके हैं। असगर अफगान ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे में 24.54 के औसत और 66.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह वनडे में एक शतक भी लगा चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 21.15 और स्ट्राइक रेट 107.58 है। असगर अफगान 107 मुकाबलों में अफगानिस्तान की अगुआई कर चुके हैं। इसमें उन्होंने 71 मैच जीते हैं। उनकी अगुआई में अफगानिस्तान ने 31 मैच गंवाए हैं, दो मैच टाई रहे हैं, जबकि 3 का नतीजा नहीं निकला।

वह अफगानिस्तान के सबसे सफल कप्तान हैं। अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने असगर अफगान की दूसरी सगाई की जानकारी दी है। इब्राहिम नाम के पत्रकार ने ट्वीट कर बताया, ‘अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान ने दूसरी बार सगाई की है। उनकी पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं। इनमें एक बेटा भी है। कप्तान को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’

असगर अफगान को फरवरी 2015 में मोहम्मद नबी से टीम की कमान मिली थी। हालांकि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप से दो महीने पहले अप्रैल 2019 में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। उनकी जगह गुलबदीन नायब को वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया।

गुलबदीन नायब ने कुल 12 वनडे में अफगानिस्तान की कमान संभाली, इनमें से 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, सिर्फ दो मैचों में ही जीत हासिल हुई। इसके बाद कलाई के स्पिनर राशिद खान को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया और असगर अफगान को उपकप्तान। हालांकि, दिसंबर 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को फिर से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी।