अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी बुधवार 14 फरवरी 2024 को आईसीसी रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को हटाकर दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए। इससे पहले शाकिब पांच साल से अधिक समय तक आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर रहे थे। शाकिब ने पिछले साल भारत में एकदिवसीय विश्व कप के बाद से बांग्लादेश के लिए नहीं खेला है।
शाकिब अल हसन को आंख में परेशानी है। इस कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, वह मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) सीजन में रंगपुर राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।
मोहम्मद नबी ने पल्लीकेले में तीन मैच की सीरीज के शुरुआती वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 382 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की ओर से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। उस मैच में अफगानिस्तान के 8.3 ओवर में 55 रन पर 5 विकेट गिर गए थे।
श्रीलंका के खिलाफ अजमतुल्लाह उमरजई संग की थी रिकॉर्ड साझेदारी
इसके बाद मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने छठे विकेट के लिए 36.5 ओवर में 242 रन की साझेदारी की। अजमतुल्लाह उमरजई 149 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हालांकि, मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई की मेहनत पर तब पानी फिर गया, जब टीम 42 रन से लक्ष्य हासिल करने से चूक गई। नबी ने उस मैच में एक विकेट भी लिया था। इसी का नतीजा रहा कि वह आईसीसी की नवीनतम वनडे गेंदबाजों रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए।
नबी ने वनडे में 3345 रन बनाए 163 विकेट लिए
मोहम्मद नबी अपने करियर में अब तक 11255 रन और 644 विकेट ले चुके हैं। उनके फर्स्ट क्लास में 1284 रन और 94 विकेट, लिस्ट ए क्रिकेट में 4349 रन और 211 विकेट और टी20 क्रिकेट में 5622 रन और 339 विकेट हैं। मोहम्मद नबी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 158 वनडे और 115 टी20 खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 33 रन और 8 विकेट, 3345 रन और 163 विकेट और 1967 रन, 88 विकेट लिए हैं।
केशव महाराज गेंदबाजी में शीर्ष पर कायम
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 14 स्थान के फायदे से 26वें और दिलशान मदुशंका चार स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजी सूची में श्रीलंका के चरित असालंका दूसरे वनडे में नाबाद 97 रन की बदौलत पांच स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए। शुरुआती मैच में नाबाद 210 रन की पारी खेलने के बाद पथुम निसांका 10 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए।