अफगानिस्तान ने सोमवार को एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 224 रन से हरा दिया। बांग्लादेश के चिटगांव स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान की जीत के हीरो उसके नवनियुक्त कप्तान राशिद खान रहे। इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
राशिद खान मैच का टॉस जीतने के साथ ही सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान बन गए। उन्होंने जिम्बाब्वे के टेटेंडा टायबू का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने पहली पारी में 51 रन बनाए और 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 24 रन बनाए और बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वे एक ही टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने और 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए।
राशिद खान के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी भी की। वह ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई, जिसने अपने शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में से 2 में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने 1887 में पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने 45 रन से जीत हासिल की थी। दूसरा टेस्ट भी उसने उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला। उस टेस्ट मैच में इंग्लैंड 4 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 1879 में खेला। इसमें उसने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
जिस से खौफ खाते थे दुनिया के सभी बल्लेबाज, उसी के नाम हुआ विश्वकप का ये सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में पांच विकेट चटका राशिद खान ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का ये बड़ा रिकॉर्ड
अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट पिछले साल भारत के खिलाफ जून में खेला था, जिसमें उसे पारी और 262 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उसने इस साल मार्च में अपना दूसरा टेस्ट आयरलैंड के खिलाफ खेला। इसमें वह 7 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहा। अब इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 224 रन से हराकर उसने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बारिश से प्रभावित इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसने पहली पारी में 342 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 205 रन पर ऑलआउट हुई। दूसरी पारी में अफगानिस्तान की टीम ने 260 बनाकर बांग्लादेश को जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, उसकी पूरी टीम 61.4 ओवर में 173 रन पर ही पवेलियन लौट गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 224 रन से मैच अपने नाम कर लिया।