AFG vs SL MCA Stadium Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला सोमवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ने ही अब तक पांच-पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्हें दो में जीत और तीन में हार मिली है। बेहतर नेटरनरेट के कारण श्रीलंका अफगानिस्तान से बेहतर स्थिति में है। श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा जब तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा बायीं जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण रविवार को विश्व कप के बाकी मैचों से बाहर हो गये। कुमारा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे।
एमसीए में है चार पिच
एमसीए स्टेडियम में 11 पिच हैं और सभी काली मिट्टी से बनी है। वर्ल्ड कप में इन में से 4 का ही इस्तेमाल हो रहा है। काली मिट्टी की पिच पर बाउंस काफी ज्यादा होता है। इस मैदान पर खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करते हुए परेशानी हुई थी। यहां खेले गए पिछले 8 वनडे मैचों में पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 रन बनाए हैं। ये पिच बल्लेबाजों के काफी मुफीद है। 8 में से चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और चार बार चेज करने वाली टीम जीती है।
मौसम रहेगा साफ
मौसम की बार करें तो यहां दिन भर आसमान साफ रहेगा। दिन का तापमान 26 डिग्री से 33 डिग्री के बीच होगा। पुणे में ओस की भूमिका अहम है। इसका मतलब है कि चेज करने का ज्यादा फायदा नहीं है।
ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच नौ साल पहले खेला गया था। तब से अब तक इस फॉर्मेट में दोनों 11 बार आमने-सामने आए हैं जिसमें से सात बार श्रीलंका और तीन बार अफगानिस्तान जीता है। वर्ल्ड कप में दोनों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार श्रीलंका जीता है। हालांकि अफगानिस्तान को श्रीलंका हल्के में नहीं लेगा।