श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 में अंपायर लिंडन हैनिबल ने आखिरी ओवर में हाई फुलटॉस को नोबॉल नहीं दिया। रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 3 रन से हार मिलने के कप्तान उसके टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा अंपायर पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि लिंडन हैनिबल को दूसरी नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए। श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।

हसरंगा की तीखी टिप्पणियां तब आईं जब स्क्वायर-लेग अंपायर हैनिबल ने नो-बॉल नहीं दिया। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज वफादार मोमंद की गेंद बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस की कमर के ऊपर से गुजरी। कामिंदु क्रीज से आगे निकल आए थे, लेकिन अगर वह पॉपिंग क्रीज में खड़े होते तो गेंद संभवतः उनकी कमर से ऊपर निकल जाती। आईसीसी की नियमों के अनुसार यह नो-बॉल मानी जाती। हसरंगा इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्होंने हनीबेल का नाम लिए बगैर निशाना साधा।

हसरंगा ने क्या कहा

हसरंगा ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि यह [कमर की ऊंचाई के करीब] होता, तो कोई समस्या नहीं होती। लेकिन जो गेंद इतनी ऊपर जा रही थी… अगर वह थोड़ी ऊपर जाती तो बल्लेबाज के सिर पर लगती। यदि आप यह नहीं देख सकते हैं तो वह अंपायर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं है। अगर वह कोई दूसरा काम करता तो ज्यादा अच्छा होता।”

नो-बॉल चेक करने के लिए नहीं ले सकते रिव्यू

जब ऐसा हुआ तब श्रीलंका को आखिरी तीन गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी। चूंकि डिलीवरी को वैध माना गया और कामिंदु ने फुल टॉस के साथ कोई संपर्क नहीं किया तो उन्हें अंतिम दो में 11 रन की आवश्यकता हो गया। कामिंदु को इसे नो-बॉल मांगते हुए देखा गया। उन्होंने रिव्यू का भी अनुरोध किया था। हालांकि, आईसीसी के वर्तमान नियमों के अनुसार आउट को छोड़कर खिलाड़ी अंपायर के किसी अन्य फैसले पर रिव्यू नहीं ले सकता। विकेट न गिरा हो तो भी अंपायर नो-बॉल के लिए थर्ड अंपायर से मदद नहीं मांग सकते।