AFG vs IRE 4th ODI Playing 11 Updates: अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में इस मुकाबले में दोनों ही टीमें पूरे दम खम के साथ नजर आएंगी। तीसरे वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन आयरलैंड के बल्लेबाजों ने किया था वो साफ दिखाता है कि अब ये टीम लय में नजर आ रही है। इस मुकाबले में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में जहां अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी तो वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था जबकि तीसरे मैच में आयरलैंड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को जीत लिया था। अब देखना होगा कि आखिर दोनों टीमों में किस तरह का परिवर्तन देखने को मिलता है।

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: असगर अफगान (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अली, रहमत शाह, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इकराम अली (विकेटकीपर), गुलबदीन, आफ़ताब आलम

आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान।), पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी, सिमी सिंह, केविन ओ’ब्रायन, स्टुअर्ट पोयंटर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रिन, टिम मुर्टघ, जेम्स कैमरून-डॉव, बॉयड रंकिन

Live Blog

AFG vs IRE 4th ODI Playing 11, Afghanistan vs Ireland LIVE Score Updates:

13:10 (IST)08 Mar 2019
चार बदलाव

अफगानिस्तान ने अपनी टीम में 4 बदलाव किए हैं। वहीं, आयरलैंड ने अपनी पिछली टीम को बरकरार रखा है।

13:06 (IST)08 Mar 2019
प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: असगर अफगान (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अली, रहमत शाह, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इकराम अली (विकेटकीपर), गुलबदीन, आफ़ताब आलम

आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान।), पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी, सिमी सिंह, केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट पोयंटर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रिन, टिम मुर्टघ, जेम्स कैमरून-डॉव, बॉयड रंकिन

13:01 (IST)08 Mar 2019
जीता टॉस

आयरलैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। 

12:28 (IST)08 Mar 2019
वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी

इस सीरीज को अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। अगर अफगान टीम इस सीरीज को जीतने में कामयाब रहती है तो वर्ल्ड कप में वह बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।  

11:47 (IST)08 Mar 2019
तीसरा मैच अहम

इस वनडे सीरीज में अभी तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें अफगानिस्तान और आयरलैंड ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की है। जबकि अन्य एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी।

10:52 (IST)08 Mar 2019
एंडी बालबिर्ने होंगी निगाहें

एंडी बालबिर्ने की नाबाद 145 रन की पारी के दम पर आयरलैंड ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में एक बार फिर बालबिर्ने से इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

10:20 (IST)08 Mar 2019
सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगी दोनों टीमें

इस सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबर चल रही है। ऐसे में अफगानिस्तान और ऑयरलैंड इस मुकाबले के जरिए सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।

09:46 (IST)08 Mar 2019
ऑयरिश गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती

ऑयरलैंड भले ही तीसरा वनडे जीतने में सफल रही हो लेकिन उसे अफगानिस्तान को लगातार हराना कड़ी चुनौती साबित हो सकता है क्योंकि ऑयरिश गेंदबाज लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

08:47 (IST)08 Mar 2019
राशिद को चटकाने होंगे विकेट

इस सीरीज में अब तक अफ़ग़ान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इस मैच में टीम राशिद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकती है।

08:39 (IST)08 Mar 2019
आयरलैंड के इन दिग्गजों को दिखाना होगा दम

पहले वनडे में आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 89 रन बनाए थे। वहीं तीसरे वनडे में एंड्रयू बालबर्नी ने आतिशी पारी खेलते हुए 145 रन ठोके थे। ऐसे में आयरलैंड की टीम इन दोनों खिलाड़ियों से प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद करेगी।

08:26 (IST)08 Mar 2019
ऑयरिश गेंदबाजों पर अंकुश लगाने का दवाब

इस सीरीज में ऑयरिश गेंदबाज अभी तक अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं। ऐसी स्थिति में ऑयरलैंड के गेंदबाजों को तीसरे मुकाबले में गेंदबाजी में धार लानी होगी।