आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बेनतीजा रहा। अधिकारियों ने भारतीय समयानुसार 9 बजकर 20 मिनट पर मुकाबले को बेनतीजा घोषित किया। इस परिणाम का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया। वहीं अफगानिस्तान की टीम अब भी सुई की नोक पर टिकी हुई है।

अफगानिस्तान को कल यानी एक मार्च 2025 को इंग्लैंड से बड़ा समर्थन चाहिए होगा, ताकि दक्षिण अफ्रीका का नेट रनरेट गिर जाए और टेम्बा बावुमा की टीम तीसरे स्थान पर खिसक जाए। बारिश के कारण जब अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रोका गया था तब 2023 वनडे विश्व कप चैंपियन 12.5 ओवर में 109/1 रन (274 रन का लक्ष्य) बनाकर अच्छी स्थिति में थे। ट्रेविस हेड ने 59 रन (40 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) बना लिए थे। दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 गेंद में 19 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के क्वालिफाई करने के बाद ग्रुप बी में अब भी अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं। इंग्लैंड बुधवार 26 फरवरी को अफगानिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इसके कारण उसके कप्तान जोस बटलर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने अंतिम मैच से एक दिन पहले शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को पद छोड़ना पड़ा।

क्या होगा अगर बारिश के कारण रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच?

बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच रद्द होने से स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई।वहीं, अफगानिस्तान को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के नतीजे का इंतजार करना होगा। अभी अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 3-3 अंक हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका का रन रेट अफगानिस्तान से कहीं बेहतर है।

11.1 ओवर में बनाने होंगे 300 रन

अफगानिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 200 रन से हराना होगा। मतलब यदि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है तो वह 300 रन बनाए और 207 रन से जीते। यदि वह बाद में बैटिंग करता है तो उसे 300 रन के लक्ष्य को 11.1 ओवर में हासिल करना होगा। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता है तो टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच एक मार्च को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम पर होगा।

क्यों नहीं लागू हुआ DLS Method?

इस मैच में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति लागू नहीं होगी, क्योंकि वनडे मैच में एक पारी में कम से कम 20 ओवर फेंके जाने चाहिए। अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच जब रोका गया तब दूसरी पारी के 12.5 ओवर ही हुए थे, इसलिए डीएलएस पद्धति लागू नहीं होगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह तीसरा मैच है, जो बारिश के कारण बेनतीजा/रद्द हुआ। इससे पहले रावलपिंडी में 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका और 27 फरवरी को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच रद्द हो चुका है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंक तालिका (28 फरवरी की रात 10:00 बजे तक अपडेट)

अटल और उमरजई के दम 270 के पार पहुंचा अफगानिस्तान

इससे पहले सेदिकुल्लाह अटल के 85 रन और अजमतुल्लाह उमरजई के 67 रन की मदद से अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 273 रन बनाए। अटल ने धीमी शुरुआत के बाद पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। उमरजई ने अंत में आक्रामक पारी खेलकर अफगानिस्तान को 270 रन के पार पहुंचाया। एक समय 235 के स्कोर पर अफगानिस्तान के 8 विकेट गिर गए थे। उमरजई ने 63 गेंद की अपनी पारी में 5 छक्के और 1 चौका लगाया। ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस ने 9 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन अतिरिक्त के रूप में दिए। इसमें 17 वाइड शामिल हैं।