ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। मैदान पर अपने प्रदर्शन से इन दिनों सभी को निराश करने वाली ये टीम हाल फिलहाल में विवादों के कारण भी काफी सुर्खियों में रही है। मार्च महीने में जब ये टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी तब गेंद से छेड़छाड़ के कारण इस टीम की साख क्रिकेट जगत में गिरी थी। साथ ही टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बेनक्राफ्ट पर प्रतिबंध भी लगे। ऐसे में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से चर्चा में है।
ऑस्ट्रेलिया अपनी मेजबानी में इन दिनों साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबले खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी थी लेकिन 9 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर मेजबान ने बाजी मारते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। हालांकि इस मुकाबले में कुछ ऐसा भी हुआ जिससे गेंद से छेड़छाड़ का शक गहराया। लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य को करीब लाने की कोशिश कर रही थी इसी बीच इस पारी के 43वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैंपा ने अपनी जेब में हाथ डाला और और फिर कुछ गेंद पर रगड़ते पाए गए। हालांकि वो कैमरे से नहीं बच सके और उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
They wouldn't be doing it again would they…why oh why do they still allow pockets?? pic.twitter.com/Yxnm4beqHM
— Marco (@marcongers) November 9, 2018
क्या है सचः खबरों की मानें तो जब इस वीडियो ने तूल पकड़ा तो इसकी पड़ताल करने पर पता चला कि दरअसल जैंपा ने अपनी जेब में वॉर्मर रखा था। ऐसे में अपने हाथ को गर्म रखने के लिए उन्होंने अपनी जेब में हाथ डाला था। बता दें कि आमतौर पर ठंड के दिनों में गेंदबाज अपने साथ वॉर्मर रखते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में तो ये बेहद आम हैं जहां अक्सर कड़ाके की ठंड पड़ती है। ऐसे में इस मुकाबले वाले दिन भी कड़ाके की ठंड थी तो जैंपा खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने अपनी जेब में हाथ डालकर उसे गर्म किया, लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया।


