कैटरीना कैफ के दीवानों में युजवेंद्र चहल भी हैं। भारतीय क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना क्रश बताया है। यही नहीं, वह फिल्मी पर्दे पर भी उन्हें अपनी पत्नी के रूप में भी देखना चाहते हैं। चौंकिए नहीं, ये सारी बातें युजवेंद्र चहल ने ही एक इंटरव्यू में बताईं हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी धनश्री वर्मा उनकी किस हरकत से सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं।

युजवेंद्र चहल ने एक खेल वेबसाइट के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करना उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ क्षण है। बातचीत के दौरान उन्हें विराट कोहली की शख्सियत को तीन शब्दों में बयां करने के लिए कहा गया। इस पर चहल ने जवाब दिया, ‘अनुशासित, जोशीले, मेहनतकश इंसान।’ यह पूछने पर यदि कोई फिल्म आप पर बने तो किस अभिनेता को आप अपने किरदार में देखना चाहेंगे? चहल ने कहा, ‘रणदीप हुड्डा।’ चहल ने यह भी बताया कि उस फिल्म में वह कैटरीना कैफ को पत्नी धनश्री वर्मा का किरदार निभाते देखना चाहते हैं।

एंकर ने चहल से पूछा, ‘एमएस धोनी और विराट कोहली में से कौन बढ़िया कप्तान है?’ इस पर चहल ने बहुत ही डिप्लोमेटिक जवाब दिया। चहल ने हंसते हुए कहा, ‘दोनों ही बढ़िया कप्तान हैं।’

यह पूछने पर कि यदि आप बॉलीवुड गानों पर डांस करें और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आपकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के सीनियर साथी एबी डिविलियर्स कन्नड़ में गाना गाएं तो दोनों में कौन ज्यादा मनोरंजक होगा?’ इस पर चहल ने कहा, ‘एबी सर का कन्नड़ में गाना गाना ज्यादा मजेदार होगा।’

‘आपके और क्रिस गेल के बीच आर्म रेसलिंग मैच होने पर कौन जीतेगा?’ इस सवाल के जवाब में चहल बोले, ‘यह मैच तो सिर्फ मैं ही जीतूंगा।’ यदि आप आरसीबी में नहीं रहते हैं तो आईपीएल की किस टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे? इस पर चहल बोले, ‘ऐसे में मैं चाहंगा कि मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलने का मौका मिले।’

एंकर ने पूछा, ‘कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस आपकी क्रश है?’ चहल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘कैटरीना कैफ मेरी क्रश हैं।’ यह पूछने पर कि आपकी वह कौन सी हरकत है जो धनश्री को सबसे ज्यादा परेशान करती है, चहल ने कहा, ‘मेरा पबजी खेलना धनश्री को बहुत परेशान करता है।’