भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के बीच अफेयर की खबरें लंबे समय से सुनने को मिल रही हैं। हालांकि, क्रिकेटर और एक्ट्रेस ने इस विषय पर खुलकर अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी एक्टिवटीज फैंस को दोनों के बीच ‘कहो न प्यार है’ वाली फीलिंग्स महसूस कराने लगती है।
ऐसा ही कुछ आथिया ने 27 जून 2021 को किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर फिल्म प्रॉड्यूसर तनुज गर्ग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर में सड़क पर एक होर्डिंग लगी हुई है। उस होर्डिंग में केएल राहुल और आथिया शेट्टी की साथ में तस्वीर है। यह वही तस्वीर है, जिसे राहुल और आथिया ने कुछ दिन पहले अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। तनुज गर्ग ने इस तस्वीर के ऊपर लिखा, ‘बादलों से घिरे रविवार के दिन तसल्ली देने वाली तस्वीर।’
तनुज ने तस्वीर को केएल राहुल और आथिया शेट्टी को टैग भी किया है। उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है। तनुज की इस तस्वीर को आथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया है, बल्कि रिएक्शन देते हुए उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है। आथिया के ऐसे रिएक्शन पर अब फैन को दोनों के बीच ‘कुछ तो है’ वाला अहसास तो करा ही रही है।
पहले भी कई मौकों पर दोनों की तस्वीरें हो चुकी हैं वायरल
केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाती हैं। साल 2020 में बॉलीवुड के अन्ना उर्फ सुनील शेट्टी की बेटी आथिया ने केएल राहुल को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी। आथिया ने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के साथ वाली तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में आथिया राहुल के कंधे में सिर रखकर हंसती हुई नजर आ रही थीं। आथिया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे माइ पर्सन…।’
इसी तरह आथिया शेट्टी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। साल 2020 में आथिया के जन्मदिन पर केएल राहुल ने एक तस्वीर पोस्ट की थी। उस तस्वीर में राहुल और आथिया साथ में थे। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट्स काफी वायरल हुईं थीं। तस्वीरों में दोनों के बीच नजदीकियां उनके बीच रिश्ते को बयां करने के लिए काफी थी।
