मौजूदा समय में गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। पिछले कुछ समय में इस गेंदबाज ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है,लेकिन इसके साथ एक समस्या जो रही है वो यह है कि बुमराह की फिटनेस भी हमेशा सवालों के घेरे में रही है। जिसके चलते वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। विश्वकप 2019 के बाद से भी ये सिलसिला लगातार जारी है और अभी भी बुमराह टीम से चोट के चलते बाहर ही हैं। ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान कपिल देव ने बुमराह की फिटनेस पर चिंता व्यक्त करते हुए इसका कारण बताया है।

स्पोर्ट्स स्टार को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह की चोट की वजह उनके बॉलिंग एक्शन को बताया है। कपिल देव ने बिशन सिंह बेदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे एक शारीरिक गेंदबाज थे जो गेंदबाजी में अपने शरीर का भी इस्तेमाल करते थे इसी लिए वह लम्बे समय तक भारत के लिए खेल सके। वो किसी ऐसे स्पिनर की तरह नहीं थे जो अपनी कलाई कि मदद से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने भुवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वो भी अपनी शरीर का प्रयोग ज्यादा करता है इसलिए जल्दी चोटिल नहीं होता है।

जबकि बुमराह अपनी गेंदबाजी में कंधे का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसी कारण वो ज्यादा चोटिल भी होते हैं। बता दें कि आईसीसी विश्वकप 2019 के बाद जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण चोटिल हो गए थे और उसके बाद से वो अपना इलाज करा रहे हैं। टीम में वापसी की बात करें तो बुमराह को लेकर भी कोई स्पष्ट बयान नहीं है कि आखिर वो कब तक भारतीय टीम में वापसी करेंगे।