बिग बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर सैम हार्पर को शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ट्रेनिंग सत्र के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। सैम हार्पर सिर में चोट लगने के बाद होश में थे और उनकी हालत स्थिर है। उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया, जहां रात को उनके स्कैन किए जाएंगे।
सैम हार्पर के क्लब ने बयान में कहा कि जानकारी मिलने पर वह खिलाड़ी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देंगे। मेलबर्न स्टार्स ने बयान में कहा, ‘‘आज शाम एमसीजी में ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते समय सैम हार्पर के सिर में चोट लग गई और उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया।’
क्लब ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आप इस समय उनकी निजता का सम्मान करें। क्लब जानकारी मिलने पर आगे के अपडेट उपलब्ध कराएगा।’’ इस बीच ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसर हार्पर ‘क्रॉस-बैट’ शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे जब गेंद उनकी ठोढ़ी पर लगी जिससे बड़ा कट लग गया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, सैम हार्पर सिडनी सिक्सर्स के साथ शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले शुक्रवार को एमसीजी में मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे। तभी नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय उनके सिर में चोट लग गई। क्रॉस-बैट शॉट खेलने का प्रयास करते समय गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल के नीचे जाकर ठुड्डी पर लगी।
इससे सैम हार्पर के गले के पास गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा। खून रोकने के लिए मेलबर्न स्टार्स की मेडिकल टीम ने तुरंत फर्स्ट एड दी। प्रशिक्षण सत्र तुरंत बंद कर दिया गया। सैम हार्पर के चोटिल होने के इतिहास को देखते हुए उनकी स्थिति पर सावधानी से विचार किया जाएगा।
जनवरी 2020 में बीबीएल में उन्हें गंभीर चोट लगी थी। तब वह होबार्ट हरिकेंस के गेंदबाज नाथन एलिस से टकरा गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। उन्हें 2017 में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते समय उन्हें बल्ले से चोट लग गई थी।