मलेशिया में शुक्रवार यानी 17 जून 2022 से शुरू हुई एशियाई क्रिकेट काउंसिल वुमन्स टी20 चैंपियनशिप के पहले ही दिन गेंदबाजों ने कहर बरपाया। कुआलालंपुर के किनरारा एकेडमी ओवल मैदान पर खेले गए मैच में मलेशियाई की 6 गेंदबाजों ने 38 रन देकर सिंगापुर की 10 बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, बांगी के यूकेएम-वाईएसडी क्रिकेट ओवल मैदान पर नेपाल की 5 गेंदबाजों ने 29 रन देकर भूटान के सभी 10 विकेट झटके। मलेशिया ने सिंगापुर के खिलाफ 117 और नेपाल ने भूटान के खिलाफ 50 रन से जीत हासिल की।

भूटान के खिलाफ मैच में नेपाल ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। नेपाल ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूटान की टीम 17.5 ओवर में 44 रन पर ढेर हो गई। नेपाल की संगीता रॉय ने 2.5 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं।

संगीता के अलावा नेपाल की कबिता कुमार ने 3 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिए। अस्मिना कर्माचार्य ने 3 ओवर में 7 रन देकर एक, सीता राणा मागर ने 4 ओवर में 8 रन देकर 2, इंदू बर्मा ने 2 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिए। शेरिंग जांगमो को छोड़कर भूटान (16) की कोई भी बैटर दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाई।

वहीं, सिंगापुर के खिलाफ मैच में मलेशिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। मलेशिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान विनिफ्रेड दुराईसिंगम ने 50, मास एलिसा ने 59 रन बनाए, जबकि 25 अतिरिक्त रन मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम 17.4 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई। विग्नेश्वरी पशुपति (10 रन) को छोड़कर उसकी कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई।

मलेशिया की नूर दानिया स्यूहदा ने 2 ओवर में 6 रन देकर एक, साशा आजमी 4 ओवर में 9 रन देकर 2, आयशा एलीसा 3 ओवर में 7 रन देकर 2, नूर अरियाना नात्स्या एक ओवर में 7 रन देकर एक, मास एलिसा 2.4 ओवर में 7 रन देकर 2, निक नूर अतीला ने 2 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए। मास एलिसा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।