सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ग्रुप सी के दूसरे मैच में हरियाणा और पंजाब के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली पंजाब की टीम सुपर ओवर में यह मुकाबला हार गई। इस मैच में अंशुल कम्बोज का कमाल देखने को मिला। खासतौर से सुपर ओवर में बैक टू बैक दो झटके पंजाब को देकर उन्होंने टीम को शानदार जीत दिलाई।

हरियाणा की टीम पहले मैच में पुडुचेरी के खिलाफ करीबी मुकाबला 5 रन से हारने के बाद यह मुकाबला सुपर ओवर में जीती। इस मैच में पहले खेलते हुए हरियाणा ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। निशांत सिंधू ने 33 गेंद पर ताबड़तोड़ 61 रन की पारी खेली थी। वहीं कप्तान अंकित कुमार ने 26 गेंद पर 51 रन बनाए थे।

अभिषेक शर्मा का फ्लाप शो

208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान अभिषेक शर्मा 5 गेंद पर 6 रन ही बना पाए। दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने भी निराश किया और 20 रन से आगे अपनी पारी नहीं ले जा पाए। इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह ने 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया। अंत में सनवीर सिंह ने 16 गेंद पर 30 रन ठोके और पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बना पाई और मुकाबला टाई हो गया।

वैभव सूर्यवंशी फिर फ्लाप, बिहार की लगातार दूसरी हार; अंक तालिका में पहुंची आखिरी स्थान पर

सुपर ओवर में अंशुल कम्बोल का कमाल

20 ओवर के मुकाबले में चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लेने के बाद सुपर ओवर में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। पहले खेलने उतरी पंजाब की टीम सुपर ओवर में 1 रन पर ऑलआउट हो गई। अंशुल ने अभिषेक शर्मा और सनवीर सिंह को पहली-पहली गेंद पर डक पर पवेलियन भेज दिया। हरियाणा ने 4 रन बनाकर यह मुकाबला जीता और निशांत सिंधू ने चौका लगाकर सुपर ओवर में टीम को जीत दिलाई।