इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ की जमकर तारीफ की। यही नहीं उन्होंने भारत की एक ऐसी वैकल्पिक प्लेइंग इलेवन का चयन किया जो फाइनल में जगह बना सकते थे। इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को भी जगह दी जो इस इवेंट के दौरान भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
माइकल वॉन ने चुनी भारत की वैकल्पिक प्लेइंग इलेवन
वॉन ने जिस टीम का चयन किया उसमें एक भी खिलाड़ी वो नहीं हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भारत ने इस बार अपने 15 सदस्यीय टीम में से 12 का इस्तेमाल किया था और 3 खिलाड़ियों को किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। वॉन को लगता है कि उन्होंने जिस टीम का चयन किया है वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच सकती थी। उन्होंने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया जो इंजरी की वजह से आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम से बाहर किया गया था और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम का हिस्सा बनाया गया था। वरुण ने 3 मैचों में 9 विकेट लिए और अपनी उपयोगिता साबित की। वॉन ने जिस टीम का चयन किया उसमें उन्होंने कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने अपनी टीम में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा का चयन किया जबकि पंत वो विकेटकीपर-बैटर के रूप में टीम में जगह दी। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी का चयन किया तो वहीं स्पिन ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने सुंदर को टीम में जगह दी।
वॉन ने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को रखा तो वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का चयन किया। बल्लेबाज के रूप में तीसरे नंबर के लिए उन्होंने तिलक वर्मा का चयन किया जबकि सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखा। बैटिंग क्रम में पंत को पांचवें जबकि नीतिश को छठे नंबर पर रखा गया तो वहीं सुंदर को 7वें नंबर पर जगह दी।
माइकल वॉन की वैकल्पिक भारतीय प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई।