Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के तीसरे राउंड के मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे और इससे पहले पंजाब को तूफानी ओपनर बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आए। पंजाब को तीसरा मैच उत्तराखंड के खिलाफ खेलना है और इससे पहले अभिषेक ने नेट सेशन के दौरान छक्कों की झड़ी लगा दी और अपनी फॉर्म और इरादे साफ कर दिए।
अभिषेक ने नेट सेशन में लगाए 45 छक्के
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक अभ्यास के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और वो भारत के लिए टी20आई में किए गए प्रदर्शन और फॉर्म को जारी रखना चाहते हैं। अभिषेक ने जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर लगभग एक घंटे तक अभ्यास किया और दुनिया के नंबर एक टी20आई बल्लेबाज ने इस दौरान कम से कम 45 छक्के लगाए। ये एक रूटीन नेट सेशन के बजाए एक खास ड्रिल जैसा लग रहा था। वो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ प्रैक्टिस कर रहे थे जिस पर उन्हें परेशानी होती है।
स्मृति मंधाना का बड़ा धमाका, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन; मिताली का तोड़ा रिकॉर्ड
अभिषेक को लगातार ऑफ-स्पिन, लेग-स्पिन और लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग का प्रैक्टिस के दौरन सामना करना पड़ा। लाइट रोलर चलाने के लिए कहने के बावजूद पिच खराब व्यवहार करती रही जिससे गेंदें या तो अजीब तरह से ऊपर उठ रही थीं या खतरनाक तरीके से नीचे रह रही थीं। छोटी लेंथ की गेंदों ने उन्हें कभी-कभी परेशान किया, लेकिन उनके फुटवर्क ने जल्दी ही इसका जवाब दे दिया।
कुछ गेंदों पर बीट होने के बाद अभिषेक ने जल्दी ही खुद को एडजस्ट कर लिया। उन्होंने अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया, स्पिनरों के सामने आगे बढ़कर खेले और आत्मविश्वास के साथ गैप्स को टारगेट किया। जब भी गेंद थोड़ी पीछे फेंकी जाती वह पिच पर आगे बढ़ते और आराम से गेंद को हवा में मारते और वो इनफील्ड के ऊपर से गेंद निकाल रहे थे। उनके कई शॉट एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गए जिससे स्पिन पर हावी होने का उनका इरादा साफ दिख रहा था। कुछ मौकों पर तो गेंद पास की इमारतों के पास बाउंड्री के बाहर भी गिरी। अभिषेक ने लेफ्ट-आर्म स्पिन बॉलिंग के खिलाफ ज्यादा बैटिंग की और जब बाकी की टीम की ट्रेनिंग खत्म हो गई तो फिर पंजाब के कप्तान ने दोबारा पैड पहने और कुछ देर तेज गेंदबाजों का सामना किया।
