टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और भारतीय टीम में इस बार इशान किशन को भी चुना गया। इशान के आने के बाद भारतीय टी20 टीम में अब तीन ओपनर हैं जिसमें अन्य दो खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन हैं। अब सवाल ये है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कौन ओपन करेगा।
इसमें कोई शक नहीं है कि अभिषेक भारत के लिए जरूर ओपन करते नजर आएंगे, लेकिन दूसरे स्थान के लिए संजू सैमसन और इशान किशन में फाइट होना तय है। दरअसल इशान ने इन दिनों जिस तरह का फॉर्म दिखाया और तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं उसके बाद उन्होंने बतौर ओपनर अपना दावा मजबूत तो जरूर किया है।
अभिषेक के साथ इशान होंगे ज्यादा असरदार
इशान किशन के कोच का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में अभिषेक शर्मा के साथ इशान किशन को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि वो संजू सैमसन से ज्यादा विस्फोटक हैं। इशान के बचपन के कोच और मेंटर उत्तम मजूमदार के मुताबिक किशन को पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल किया सकता है और बल्लेबाजी के लिए उनकी सबसे अच्छी जगह ओपनिंग है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स से बात करते हुए मजूमदार ने कहा कि वैसे को टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन तय करेगा, लेकिन मुझे लगता है कि अभिषेक के साथ इशान पावरप्ले में ज्यादा असरदार होंगे।
उत्तम मजूमदार ने आगे कहा कि वैसे तो इशान मध्यक्रम में भी बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन आईपीएल में वो कई साल से ओपन कर रहे हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने ओपनिंग करते हुए अपनी पावर-हिटिंग दिखाई है। आपको बता दें कि इशान ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करते हुए ना सिर्फ इस टीम को पहली बार विनर बनाया बल्कि उन्होंने सबसे ज्यादा 517 रन बनाए जिसमें 33 छक्के भी शामिल था और उनका स्ट्राइक रेट 197.32 था। इशान ने अब तक 216 टी20 मैचों में 5787 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक भी शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा है।
