India probable playing XI for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टीम खेलेगी वही टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलती हुई नजर आएगी। इस भारतीय टीम में 4 ऑलराउंडर को शामिल किया गया है जबकि टीम में दो विकेटकीपर संजू सैमसन और इशान किशन हैं।

इसमें कोई शक नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई है वो काफी संतुलित नजर आ रही है और टीम के पास अपने खिताब को डिफेंड करने की पूरी क्षमता है। भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय टीम को हराया किसी भी टीम के लिए आसान तो कतई नहीं होने वाला है।

इशान की 2 साल बाद हुई भारतीय टीम में वापसी, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 517 रन बनाकर मचाया था तहलका

गिल के बाहर होने से संजू का रास्ता हुआ साफ

टी20 वर्ल्ड कप में भारत एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा जिसमें अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपन कर सकते हैं। गिल के टीम से बाहर होने के बाद संजू के लिए अब रास्ता साफ हो गया है और वो टीम के लिए ओपन करते हुए लगातार नजर आएंगे। इसके बाद भारतीय बैटिंग लाइनअप में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल और शिवम दुबे होंगे।

भारतीय स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर अक्षर पटेल करते हुए नजर आएंगे जबकि तेज गेंदबाज की कमाल जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी। टीम में तीसरे सिमर हार्दिक पंड्या होंगे जो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और टीम को शानदार विकल्प उपलब्ध करवाते हैं।

IPL 2026 PBKS Playing 11: श्रेयस नंबर 3, प्रियांश-प्रभिसमरन ओपनर; पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।