भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे अभिषेक शर्मा इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ हर छोटी बड़ी बात के लिए चर्चा में रहने लगे हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने अपना लोहा मनवाया था। वह मौजूदा समय में आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। ताजा रैंकिंग में उन्होंने सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल करते हुए विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। वहीं उनकी बहन कोमल शर्मा भी उनको काफी प्रोत्साहित करती नजर आती हैं। मगर अभिषेक अपनी सगी बहन की शादी में शिरकत नहीं कर पाए। इसके बाद कोमल भावुक भी दिखीं और उन्होंने अपने भाई को मिस भी किया।
क्यों अभिषेक शर्मा शादी में नहीं कर पाए शिरकत?
अभिषेक शर्मा का नाम जिस वक्त आईपीएल में उठना शुरू हुआ था उस वक्त से ही कोमल ने लगातार अपने भाई का साथ दिया है। वह हमेशा सोशल मीडिया पर उनको प्रोत्साहित करती आई हैं। दोनों भाई-बहन के बीच काफी अच्छा बॉन्ड भी है। मगर अभिषेक अपनी प्यारी बहन के जीवन के सबसे खास पल यानी उसकी शादी में नहीं पहुंच पाए। अमृतसर में धूमधाम से शर्मा परिवार ने कोमल को विदा किया मगर उनके भाई अभिषेक शर्मा नेशनल ड्यूटी के कारण उपस्थित नहीं हो पाए। दरअसल अभिषेक को भारत ए के स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था। इस कारण वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम के साथ कानपुर में मौजूद थे।
डक पर आउट हुए अभिषेक
भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल रही है। पहले मैच में अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के तुरंत बाद होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे। मगर दूसरे मैच के लिए उन्हें स्क्वाड में चुना गया था। शुक्रवार को सीरीज का दूसरा मुकाबला भी था और उधर अमृतसर में कोमल शर्मा की शादी इस कारण अभिषेक अपने घर के फंक्शन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि, अभिषेक के लिए यह मैच एक बुरी याद की तरह रहा क्योंकि वह इस पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। साथ ही भारत को इस मुकाबले में हार भी मिली। लिहाजा इससे फैंस बिल्कुल नाखुश हुए होंगे।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। पहला मैच भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीता था जिसमें 400 से अधिक रन टीम ने पहले खेलते हुए बनाए थे। मगर दूसरे मैच में टीम 250 के अंदर ही सिमट गई और बारिश से प्रभावित मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने जीत लिया। अब आखिरी मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच होगा। अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी क्योंकि टी20 क्रिकेट के बाद उन्हें भविष्य में वनडे क्रिकेट के सितारे के रूप में भी लोग देखना चाहते हैं।