भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा दिन प्रतिदिन नई उपलब्धियां अपने नाम कर रहे हैं। हाल ही में जहां आईसीसी टी20 मेंस बल्लेबाजों की रैंकिंग में सर्वोच्च 931 रेटिंग अंक लेकर उन्होंने इतिहास रचा था। वहीं वह लगातार इस रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर भी बरकरार हैं। अपने 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के बाद ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं अब उनके नाम आईसीसी का एक और खास सम्मान जुड़ सकता है।

दरअसल आईसीसी ने अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया है। इस लिस्ट में तीन खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं जिसमें अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में स्मृति मंधाना भी इस रेस का हिस्सा हैं।

अभिषेक शर्मा को मिलेगा एशिया कप के प्रदर्शन का इनाम

अभिषेक शर्मा ने हाल ही में हुए एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन ठोके थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं अपनी सिर्फ 23 टी20 इंटरनेशनल पारियों में ही वह अभी तक 5 अर्धशतक और 2 शतक समेत 849 रन बना चुके हैं। उनका करियर औसत टी20 इंटरनेशनल में 36.91 है और उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब है। उन्हें एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का फल अब इस सम्मान से मिल सकता है।

वहीं अभिषेक की टक्कर होगी हमवतन कुलदीप शर्मा से जिन्होंने एशिया कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 6.27 की इकॉनमी से 17 विकेट झटके थे। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। वहीं जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट इस लिस्ट में मौजूद हैं जो अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के लिए टक्कर पेश कर सकते हैं। उन्होंने सितंबर में कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 55 से अधिक की औसत और 165 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए थे।

स्मृति मंधाना को मिलेगी किससे टक्कर

अब अगर पुरुषों के अलावा महिला क्रिकेट की बात करें तो आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की होम वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहले मैच में 58 रन बनाए थे। इसके बाद लगातार दो शतक उन्होंने आतिशी अंदाज में लगाए थे। उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। उनके अलावा पाकिस्तान की सिद्रा अमीन और ताजमिन ब्रिट्स का भी नाम इस नामांकन में शामिल है।