अभिषेक शर्मा इस समय भारतीय टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं। इसी कारण वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच से पहले पंजाब की टीम का साथ छोड़ कर चले गए थे। उनकी कप्तानी में पंजाब ने 6 में से चार मुकाबले जीते थे और तीन में कप्तान अभिषेक खुद प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, लेकिन अब सुपर लीग में उनके बिना पंजाब की टीम को दूसरी हार झेलनी पड़ी है।

यशस्वी जायसवाल का तूफानी शतक, सरफराज ने 25 गेंद पर ठोके 64 रन; मुंबई ने चेज किया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य

हालांकि आखिरी लीग मैच पंजाब की टीम जीती थी लेकिन सुपर लीग से अब बाहर होने की कगार पर आ गई है टीम। सुपर लीग के पहले मुकाबले में पंजाब को झारखंड ने 6 विकेट से मात दी थी। इस मैच में झारखंड की टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया था और जीत दर्ज की थी। अब दूसरे सुपर लीग के मैच में पंजाब की टीम आंध्र प्रदेश के खिलाफ 205 रन बनाकर भी हार गई। अब सुपर लीग का आखिरी मैच पंजाब को मध्य प्रदेश के खिलाफ 16 दिसंबर को खेलना है।

रमनदीप सिंह ने खेली तूफानी पारी

आंध्र प्रदेश के गेंदबाजों के सामने पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए थे। हरनूर सिंह ने 42, अनमोलप्रीत सिंह ने 47, सलिल अरोड़ा ने 42 नाबाद रन की पारी खेली। अंत में रमनदीप सिंह ने 18 गेंद पर 43 रन बनाए और टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया। नितीश रेड्डी, सौरभ कुमार, सत्यनारायण राजू और पृथ्वी राज ने 1-1 विकेट लिए।

रेड्डी के शतक से आंध्र की जीत

इसके बाद 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र के लिए शुरुआत बेहद खराब रही और 12 रन पर तीन विकेट हो गए। देखते ही देखते 36 रन पर आधी आंध्र की टीम पवेलियन लौट गई। नितीश कुमार रेड्डी का खाता भी नहीं खुला। इसके बाद एम.हेमंत रेड्डी और एसडीएनवी प्रसाद ने पारी को संभाला और टीम को सीधे जीत तक पहुंचा दिया।

IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लाप, आसान सा कैच देकर आउट; ट्रोलर्स ने बनाया निशाना

एम. हेमंत रेड्डी ने 53 गेंद पर नाबाद 109 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए थे। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं प्रसाद ने भी रेड्डी का साथ दिया और उन्होंने 35 गेंद पर नाबाद 53 रन बनाए। इस पारी में प्रसाद ने दो चौके और चार छक्के लगाए।