ओलंपिक चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने रविवार को एआइबीए से भारतीय मुक्केबाजी में प्रशासनिक स्थिति को दुरुस्त करके देश के मुक्केबाजों के रियो ओलंपिक में तिरंगे तले खेलने का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की।
बिंद्रा यहां एआइबीए विश्व ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भाग ले रहे भारतीय मुक्केबाजों से भी मिले। इस दौरे के बाद बिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा कि बाकू में ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अपने मुक्केबाजों का हौसला बढ़ाने गया था। वे सभी चैंपियन हैं।
अधिकारियों से महासंघ में जारी अव्यवस्था को खत्म करने की अपील की ताकि इन चैंपयिनों को वह मिल सके जिसके वे हकदार हैं। बिंद्रा ने मुक्केबाज शिवा थापा, गौरव बिधूड़ी और सुमित सांगवान के साथ तस्वीरें भी डाली। बिंद्रा यहां आइएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे हैं। भारतीय मुक्केबाजी टीम के कोच गुरबख्श सिंह संधू ने यहां कहा कि बिंद्रा ने सारे मुकाबले देखे और पूरे सत्र तक वहां थे। उन्होंने सुमित को खुद आकर जीत की बधाई दी और टीम के सभी सदस्यों से बात की।