गुजरात लायंस के खिलाफ आज मैच से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बहुत बड़ा झटका लग गया है। इस टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल-10 के 20वें मैच से पहले ही चोटिल होने के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की सूचना डिविलियर्स ने खुद अपने ट्वीट के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने आरसीबी की जीत की कामना भी की है।
बता दें कि इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी इस सीजन के पहले दो मैच नहीं खेल सका था। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी करते हुए डिविलियर्स ने 46 गेंदों में 9 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 89 रन बनाए थे। हालांकि उनकी टीम का बुरा दौर जारी है। आरसीबी 5 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है। इसके चलते यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। डिविलियर्स के बिना आज के मैच में आरसीबी की बैटिंग पर खासा प्रभाव देखा जा सकता है। डिविलियर्स के पास किसी भी क्षण मैच का रुख बदलने की काबिलियत है। उनकी गैरमौजूगी से कोहली और टीम खासी चिंता में होगी।
इससे पहले आईपीएल 10 का 17वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। पुणे ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 9 विकेट खोकर महज 111 रन ही बना सकी। बैंगलोर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली 19 गेंदों पर 28 रन बना सके। वहीं डिविलियर्स से खासी उम्मीद तो थी मगर वो भी टीम के स्कोर में महज 29 रन का ही योगदान दे सके। वहीं पुणे की ओर से ठाकुर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट झटक बैंगलोर की कमर तोड़ दी। इसके अलावा उनादकट 2, जबकि ताहिर 1 विकेट ही ले सके।
इससे पहले पुणे की ओर से पहले विकेट के लिए रहाणे-त्रिपाठी ने 63 रन की मजबूत साझेदारी की। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्मिथ (27) और धोनी (28) रन ही बना सके। इसके बाद पुणे ने 9 गेंदों पर 5 विकेट गंवा दिए। आखिरी ओवर में तिवारी ने 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 27 रन बनाए। बैंगलोर की ओर से मिल्न और अरविंद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि बद्री, वॉट्सन और नेगी ने 1-1 विकेट निकाले। अब देखना होगा कि आज के मैच का क्या परिणाम रहता है। कोहली इस सीजन में तीसरी बार अपनी टीम की कप्तानी करेंगे। देखना होगा कि क्या वो अपने खिलाड़ियों के खोए हुए आत्मविश्वास को फिर से वापस ला सकेंगे।
