दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान जिन तीन गेंदबाजों को खेलने में सबसे ज्यादा कठिनाई झेली है उनमें एक भारतीय गेंदबाज भी है। डिविलियर्स ने जिओ सिनेमा पर दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें अपने करियर में शेन वार्न, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान को खेलने में सबसे ज्यादा मुश्किल हुई है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए 16-17 साल खेले हैं एबी

एबी डिविलियर्स अभी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। 39 साल के डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए करीब 16-17 साल क्रिकेट खेला है। अपने करियर में उन्होंने शोएब अख्तर और ब्रेट ली जैसे तेज गेंदबाजों और मुथैया मुरलीधरन जैसे स्पिनर्स को खेला है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा कठिनाई जसप्रीत बुमराह, शेन वार्न और राशिद खान को खेलने में हुई है।

बुमराह को लेकर क्या बोले डिविलियर्स?

डिविलियर्स ने 29 साल के बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा है कि यह गेंदबाज अटैकिंग माइंडसेट के साथ गेंदबाजी करता है, उसे खेलना मेरे लिए हमेशा ही चैलेंजिंग रहा है। एबी ने आगे कहा कि बुमराह कड़ी प्रतिस्पर्धा देने वाले गेंदबाज हैं। वह कभी पीछे नहीं हटते। उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। मैंने कई बार बुमराह के खिलाफ रन बनाने की कोशिश की है, लेकिन वह हर बार मुझे प्रतिस्पर्धा देने में कामयाब रहे हैं। मुझे ऐसे प्रतिस्पर्धा देने वाले खिलाड़ी ज्यादा पसंद हैं।

बुमराह vs एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स और जसप्रीत बुमराह की बैटल की बात करें तो यह दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें से बुमराह ने डिविलियर्स को 3 बार आउट किया है। वहीं डिविलियर्स ने बुमराह के खिलाफ 82 रन बनाए हैं। आईपीएल में जसप्रीत बुमराहा और एबी डिविलियर्स का आमना-सामना 6 बार हुआ है, जिसमें से बुमराह ने एबी को 1 बार आउट किया है।

राशिद और वार्न पर क्या बोले एबी

एबी डिविलियर्स ने राशिद खान और शेन वार्न को भी अपने करियर का सबसे कठिन गेंदबाज बताया है। डिविलियर्स ने राशिद को लेकर कहा है कि उनकी खासियत यह है कि उनके खिलाफ कितने भी रन बना लो फिर भी वह अटैकिंग गेंदबाजी करते हैं। बता दें कि राशिद और एबी डिविलियर्स जब आमने-आमने आए थे तो एबी उस बैटल में हावी रहे थे।

वहीं शेन वार्न को लेकर डिविलियर्स ने कहा है कि उनकी टेक्निक और टैलेंट की वजह से वह मुझे सबसे घातक गेंदबाज लगे। वॉर्न ने अपने करियर में 6 पारियों में डिविलियर्स को चार बार आउट किया है।