दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में शुमार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। डिविलियर्स के इस फैसले से क्रिकेट दिग्गजों से लेकर उनके फैंस में मायूसी की लहर छा गी है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि इस तरह से इतनी जल्दी उनका मिस्टर 360 डिग्री इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा। डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि अब मैं थक गया हूं। अपने विडियो में डि विलियर्स ने कहा, ‘मेरी पारी पूरी हुई, और ईमानदारी से कहूं, तो मैं थक गया हूं। यह मुश्किल निर्णय था, मैंने इस पर लंबे समय तक विचार किया और अब मैं रिटायरमेंट लेना चाहता हूं, बावजूद इसके कि मैं अभी शानदार क्रिकेट खेल रहा हूं।’ डि विलियर्स ने ये भी कहा, ‘हाल ही हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीती और अब महसूस कर रहा हूं कि क्रिकेट छोड़ने का यह सही समय है।’
I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018
इस तरह से अचानक संन्यास भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कॉमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा, क्रिकेट की दुनिया के पिछले एक दशक का सबसे बड़े इंटरटेनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। एबी आपकी कमी महसूस होगी। आज क्रिकेट गरीब हो गया है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं डिविलियर्स!
The biggest entertainer in the last decade has bid goodbye to International cricket…your absence will be felt, AB. Cricket will be poorer. Wish you all the best for your future endeavours. Go well @ABdeVilliers17
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 23, 2018
कॉमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने एबीडी के संन्यास की घोषणा पर आश्चर्य जताते हुए कहा, मैं एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से अंचभित हूं। हम सभी को मालूम था कि ये होने वाला है लेकिन उन्हें खुद को एक और विश्वकप खेलने का मौका देना चाहिए था।
Must admit to being a bit shocked by @ABdeVilliers17 decision to quit all international cricket. We knew it was coming but I thought he would give the World Cup another shot.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 23, 2018
आपको बता दें कि 34 वर्षीय डि विलियर्स ने 14 साल लंबे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 114 टेस्ट मैचों में 22 शतक समेत 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए। वहीं 220 वनडे में उन्होंने 53.5 की औसत से 9577 रन बनाए। वहीं अंतरारष्ट्रीय टी20 में भी उनके आंकड़े बेजोड़ रहे हैं। 78 टी20 I खेलकर इस खिलाड़ी ने 10 फिफ्टी समेत 1672 रन अपने नाम किए हैं।

