IND vs AUS, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच से टीम को खासी उम्मीदें होंगी। टी-20 में फिंच बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत भी फिंच के लिए निराशाजनक रहा। भारत के खिलाफ शवनिवार को पहले मैच के दौरान फिंच अपना खाता भी नहीं खोल सकें। फिंच पारी के तीसरे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को अपना कैच थमा बैठे। पिछले 8 वनडे पारियों के दौरान फिंच के बल्ले से सिर्फ 45 रन ही निकले हैं। फिंच ने अपनी पिछली 8 पारियों में 0, 8, 0, 14, 6, 6, 3 और 8 रन बनाए हैं। ये फिंच के वनडे करियर का 100वां वनडे मैच था ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि फिंच इस मैच को अपनी पारी की बदौलत यादगार बनाएंगे। हालांकि, वह ऐसा करने में नाकाम रहे और शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर आउट हो गए। फिंच से पहले अपने 100वें वनडे मैच में शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में डीन जोंस और क्रेग मैग्डरमोट नाम शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में एश्टन टर्नर ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का आगाज किया। टर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी टीम को परखना चाहेगी और यह दौरा कंगारूओं के लिए बेहदम अहम है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और मार्क्स स्टोइनिस को लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

हार्दिक पंड्या सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए। पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया। रविंद्र जडेजा के पास वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। जडेजा के अलावा केदार जाधव और अंबाती रायडू के प्रदर्शन पर भी दिग्गजों की निगाहें होंगी।