भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेली गए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एरॉन फिंच का आउट होना चर्चा का विषय बना हुआ है। पहली इनिंग में पहले ही ओवर में उन्हें इशांत शर्मा ने बोल्ड कर दिया था वहीं दूसरी पारी में जब फिंच अच्छी लय में दिख रहे थे तो अश्विन की गेंद पर पंत ने उन्हें लपक लिया और वो आउट करार दिए गए थे। हालांकि जब रिप्ले में देखा गया तो फिंच के बल्ले और ग्लब्स से गेंद का कोईा संपर्क ही नहीं था और गेंद उनके पैड से लगककर पंत के पास पहुंची थी लेकिन पंत ने रिव्यू नहीं लिया था जिसके चलते उन्हें पवेलियन जावा पड़ा। उनके रिव्यू न लेने के फैसले का फैंस काफी विरोध भी कर रहे हैं ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने बताया कि आखिर क्यों फिंच ने ऐसा नहीं किया।

लायन ने फिंच के आउट होने की बात का जिक्र करते हुए बताया कि वो एडिलेड में बतौर सलामी बल्लेबाज काफी कुछ सीखे होंगे और दूसरे टेस्ट में उसका फायदा मिलेगा। लायन ने बताया कि जब तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी से इस बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैदान पर खड़े अंपायर का नतीजा बदलने के लिए उनके पास कोई विकल्प नहीं था जिसके चलते उन्हें आउट करार देना पड़ा। हालांकि अगर वो रिव्यू ले लेते तो फिंच बच जाते। लायन ने क्रिकेट. काम. ऑस्ट्रेलिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो पहले टेस्ट से काफी कुछ सीखे हैं और उसका फायदा उन्हें दूसरे मुकाबले में मिलेगा।

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में एडिलेड के मैदान पर भारत ने रोमांचक 31 रनों की जीत हासिल की थी। वहीं अब इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला पर्थ के मैदान पर 14 अक्टूबर से खेला जाएगा।