Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलियाई पुरुष एकदिवसीय टीम के 24वें कप्तान एरोन फिंच रविवार यानी 11 सितंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, वह अगले महीने घरेलू धरती पर होने वाले टी20 विश्व कप में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने रहेंगे।

एरोन फिंच रविवार को केर्न्स के काजलिस स्टेडियम में अपना 146वां और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने अपने शानदार वनडे करियर में 54 बार अपने देश की कप्तानी की है। उनके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 शतक हैं।

वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में महान रिकी पोंटिंग (29), डेविड वार्नर और मार्क वॉ (दोनों 18) ही उनसे आगे हैं। एडम गिलक्रिस्ट (16 वनडे शतक) और स्टीव स्मिथ (11 वनडे शतक) को वह पीछे छोड़ चुके हैं।

एरोन फिंच के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रहा है। मैं एक शानदार एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं। मुझे समान रूप से उन सभी का साथ और आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है। कई लोग पर्दे के पीछे भी हैं।’

एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 2018 में पूर्णकालिक रूप से एकदिवसीय टीम की बागडोर संभाली। उन्होंने 2019 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। उन्होंने अपनी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को 2021 टी20 विश्व कप विजेता भी बनाया। उनका विशेष रूप से इंग्लैंड (औसत 48.35, 7 शतक), पाकिस्तान (औसत 49.16, दो शतक) और भारत (औसत 48.66, 4 शतक) के खिलाफ प्रभावशाली रिकॉर्ड है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, मैं ऑस्ट्रेलियाई पुरुष एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में और 50 ओवर के प्रारूप के एक अद्भुत प्रतिनिधि के रूप में एरोन फिंच को उनके विशाल योगदान के लिए बधाई देना चाहता हूं।’

निक हॉकले ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि एरोन आगामी आईसीसी (ICC) पुरुष टी20 (T20) विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे। उनका नेतृत्व, अनुभव और रणनीति घरेलू धरती पर हमारे टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा के लिए अहम होगी।’

टी20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसका नया वनडे कप्तान मिलेगा। उस वनडे सीरीज का असर ऑस्ट्रेलिया के सीरीज सुपर लीग पॉइंट्स पर नहीं पड़ेगा। एरोन फिंच के बाद कप्तानी की रेस में एलेक्स कैरी सबसे आगे हैं। एलेक्स कैरी फिलहाल टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, क्या विश्व कप के बाद भी फिंच टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे, यह एक बड़ा सवाल होगा।