Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और मेलबर्न रेनेगेड्स के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने साफ कर दिया है कि वह बिग बैश लीग में अपनी टीम के लिए गुरुवार को खेले जा रहे मुकाबले के बाद इस लीग से संन्यास ले लेंगे। फिंच ने फरवरी 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बीबीएल के मौजूदा सीजन के लिए टीम का हिस्सा थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टीम में होने के बावजूद पिछले कुछ मैचों में रेनेगेड्स के लिए नहीं खेला था और होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच से पहले घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी बीबीएल मैच होगा।

एक ही क्लब के लिए खेलने पर गर्व

क्रिकेट.कॉम.एयू के हवाले से फिंच ने कहा कि उन्हें रेनेगेड्स के साथ अब तक की यात्रा का हर हिस्सा पसंद आया है और उनकी टीम ने जब खिताब जीता था वह उनके लिए एक विशेष पल था। उन्होंने कहा कि वह अपने बीबीएल करिय के दौरान इस टीम के साथ रहकर काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि किसी भी पल की तुलना बीबीएल खिताब जीतने से नहीं की जा सकती और वह मेरे लिए बहुत खास था और कुछ ऐसा ता जो मुझे हमेशा याद रहेगा। मुझे अपने करियर के दौरान एक ही क्लब के लिए खेलने पर गर्व है।

फिंच ने रेनेगेड्स को बनाया था चैंपियन

एरोन फिंच ने रेनेगेड्स के लिए काफी वक्त तक खेला और इस दौरान खेले 106 मैचों में उन्होंने 3311 रन बनाए। फिंच ने इस टीम के लिए दो शतक भी लगाए और वह इस टीम की तरफ से शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी रहे। फिंच ने 11 सीजन तक इस टीम की कप्तानी की और टूर्नामेंट के आठवें सीजन में इस टीम को बीबीएल चैंपियन बनाया और वह इस टीम को खिताब दिलाने वाले एकमात्र कप्तान भी रहे। वहीं इस सीजन की बात करें तो वह अंक तालिका में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।