क्रिकेट कितना कमर्शिलाइज (व्यावसायिक) हो चुका है, इसका अंदाजा उसके विज्ञापनों को देखकर महसूस किया जा सकता है। विज्ञापनों को इस तरह पेश किया जा रहा है, जिससे कि वह तब तक एड नहीं लगेगा, जब तक कि बताया नहीं जाए। ऐसी ही एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो क्लिप देखने से लगता है कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर किसी पार्टी में हैं। वहां उन दोनों की किसी बात पर बहस हो जाती है और दोनों एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं और यह सब ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह के सामने हो रहा है। हालांकि, आमिर खान और रणबीर कपूर की यह भिड़ंत किसी पार्टी में नहीं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन से पहले एक मजेदार विज्ञापन का हिस्सा है।
विज्ञापन IPL 2025 के अभियान का हिस्सा
यह विज्ञापन आईपीएल 2025 के लिए नवीनतम अभियान ‘आपकी टीम में कौन?’ में बॉलीवुड और क्रिकेट को एक साथ लाया है। विज्ञापन में कई अन्य लोगों के साथ आमिर खान, रणबीर कपूर, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान हैं। यह विज्ञापन अहंकार के टकराव में बदल जाता है कि सर्वोच्च कौन है- ‘खान’ या ‘कपूर’। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, विज्ञापन की शुरुआत ऋषभ पंत द्वारा आमिर खान से रणबीर कपूर के साथ एक फोटो लेने में मदद करने के लिए कहने से होती है।
पंत ने आमिर से की थी यह रिक्वेस्ट
ऋषभ पंत कहते हैं, आमिर भाई, एक फोटो मिलेगा क्या? आमिर खान को लगता है कि ऋषभ पंत उनके साथ फोटो खींचने की बात कर रहे हैं। वह कहते हैं, हां हां, क्यों नहीं? इस पर ऋषभ पंत कहते हैं, नहीं वह रणबीर के साथ। बहुत बड़ा फैन हूं मैं उनका आमिर खान जवाब देते हैं, फोटो क्या पप्पी (किस) देगा। अपना ही बच्चा है। आज जाओ। इसके बाद आमिर खान और ऋषभ पंत को कपूर के पास ले जाते हैं। हालांकि, मूड तब बदल जाता है जब आमिर खान रणबीर कपूर को ‘रणबीर सिंह’ कहते हैं।
रणबीर कपूर को रणवीर सिंह बुला गए आमिर
आमिर खान कहते हैं, ‘ऋषु तुम्हारी जनरेशन का सबसे बड़ा स्टार। रणबीर… सिंह।’ इस पर रोहित शर्मा आमिर खान को सही करते हुए कहते हैं, ‘सिंह नहीं, सर, कपूर, कपूर। सुपरस्टार ने इस पर हंसते हुए जवाब दिया, ‘यह एक ही बात है, यार… हैंडसम मुंडे हैं। शाबास।’ इतना सुनना था कि रणबीर कपूर आमिर खान का हाथ झटक कर कहते हैं। इस पर ऋषभ पंत कहते हैं, ‘मेरी फोटो।’
अगले सीन में रणबीर कपूर हार्दिक पंड्या से कहते हैं कि ऐसे कैसे सिंह बोल दिया। मैं उनको सलमान बुलाऊं तो। इस पर आमिर खान कहते हैं कि अरे यार तू मुझे सलमान बोल दे। मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा। बस अरबाज नहीं बोलना। तभी पीछे से अरबाज खान आ जाते हैं। अरबाज खान कहते हैं, ‘सोहेल पर बिल फाड़ देता।’
रणबीर बोले- सठिया गए हैं आमिर सर
रविचंद्रन अश्विन के साथ एक अलग बातचीत में रणबीर आमिर के बारे में कहते हैं, 60 के हो गए हैं, सठिया गए हैं। रिटायर होने को बोलो उनको।’ इस पर अश्विन कहते हैं, वैसे 40 के आसपास भी रिटायर हो सकते हैं। रणबीर कपूर इशारे से पूछते हैं कि क्या यह मेरे बारे में कई टिप्पणी है। इस पर अश्विन खुद की ओर इशारा करते हैं।
हार्दिक ने कहा- आमिर सर ने रायता फैला दिया
इस बीच, जसप्रीत बुमराह हार्दिक पंड्या से पूछते हैं, … रायता किधर है। हार्दिक पंड्या हंसते हुए कहते हैं, आमिर सर ने फैला दिया। उधर, ऋषभ पंत आमिर खान से पूछते हैं, सर आप सच में भूल जाते हो। आमिर खान कहते हैं, नहीं, नहीं यार, गजनी 2 की तैयारी चल रही है। वहीं, वॉश रूम में रणबीर कपूर जैकी श्राफ से कहते हैं, अरे जलते हैं मुझसे कि वह सिर्फ खान हैं और मैं खानदान हू। जैकी श्राफ कहते हैं, भिड़ू टिश्यू मांगा था, इश्यू काहे को पकड़ा रहा है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से बड़ा आज के यंगस्टर्स का EGO: आमिर
उधर, आमिर खान कह रहे हैं, ‘आजकल के यंगस्टर्स… इनका ईगो इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से बड़ा होता है।’ तब तक रणबीर कपूर आकर कहते हैं, ‘सुनाई दे रहा हूं, बहरा नहीं हूं मैं।’ आमिर खान बोले, ‘हां तो सुन ले।’ रणबीर ने कहा, ‘मेरा सर घूम रहा है… ना…।’ आमिर खान उसके पास आकर कहते हैं, ‘अबे सर तो मैं हूं तेरा। रिस्पेक्ट से बात कर।’ वे दोनों हाथापाई पर उतरें उससे पहले रोहित शर्मा आते हैं, ‘अरे अरे अरे… ये भी कोई लड़ने की जगह है।’
रणबीर ने रोहित को बनाया अपनी टीम का कैप्टन
आमिर खान कहते हैं, ‘सही बोला कैप्टन। फील्ड पर सेटल करते हैं। आमिर खान इलेवन अगेंस्ट रणवीर सिंह इलेवन।’ रणबीर गुस्से से कहते हैं, ‘कपूर…।’ आमिर कहते हैं, ‘हां, हां, वही। टीम में हर प्लेयर गेम चेंजर होना चाहिए। गेम चेंजर… मेरी तरह, इसलिए ऋषु अपनी टीम में हैं।’ रणबीर कपूर कहते हैं, ‘अरे टीम में एग्रेशन होना चाहिए, इसलिए हिटमैन मेरी टीम का कैप्टन है।’ रोहित पूछते हैं, ‘कब?’ रणबीर कहते हैं, ‘अब।’
बुमराह ने की संन्यास लेने की बात
आमिर कहते हैं, ‘ध्यान से टीम चुनियो मुन्ना। एक भी कच्चा खिलाड़ी भारी पड़ेगा।’ रणबीर कपूर कहते हैं, ‘… तो ऋषु आमिर सर को टीम से निकाल दे।’ इतना कहते हैं आमिर रणबीर की ओर आंखे तरेरते हुए आगे बढ़ते हैं। रणबीर भी उनकी आंखों में आंखे डाले हुए खड़े रहते हैं। इसी बीच, जसप्रीत बुमराह से हार्दिक पंड्या पूछते हैं, ‘तू किसकी टीम ज्वाइन करेगा।’ जसप्रीत बुमराह कहते हैं, ‘इससे अच्छा तो मैं रिटायर ही हो जाता।’