आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर क्रिकेट और अन्य विषयों से जुड़े मुद्दों पर ट्वीट करते रहते हैं। ट्विटर यूजर्स भी उनसे तरह-तरह के सवाल करते हैं और आकाश चोपड़ा उनकी शंका का समाधान करने की हरसंभव कोशिश करते हैं। ऐसी ही कोशिश में आकाश चोपड़ा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ‘हार की जिम्मेदारी’ भी ले ली।
दरअसल, ट्विटर यूजर @kashifzaidi49 ने लिखा, ‘आकाश चोपड़ा के कमेंटेटर बनने के बाद से भारत ने कभी कप नहीं जीता।’ इस पर आकाश चोपड़ा ने उन्हें रिप्लाई किया। आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘मैंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी कॉमेंट्री की थी और उसके बाद एशिया कप में भी। हालांकि, लेकिन मुझे आपकी बात समझ आ गयी है। हार के लिए किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी। ये मैं लूंगा।’
इस पर @kashifzaidi49 ने लिखा, ‘अरे आकाश भाई आप नाराज हो गए।’ इस पर @BanjitKalita10 ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया, ‘इस बार भारत निश्चित रूप से जीतेगा क्योंकि आकाश चोपड़ा अब स्टार स्पोर्ट्स इंडिया पर नहीं हैं।’ इसके बाद आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘आप निश्चित रूप से डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में बात नहीं कर रहे हैं? मैं उसके लिए भी वहां नहीं था।’
इसी तरह एक अन्य ट्विटर यूजर @sebtowns ने लिखा, ‘बीसीसीआई भ्रष्ट है। केवल घर में आसान सीरीज खेलना जानती है।’ इस पर आकाश चोपड़ा ने पूछा, ‘भारत के लिए घर में कठिन श्रृंखला का नाम बताइए। आखिरी बार भारत ने घर में टेस्ट सीरीज कब हारी थी? शोर मत मचाइए मेरे दोस्त।’
इसके बाद @sebtowns ने लिखा, ‘वे इसलिए नहीं हारते क्योंकि पिचें स्पष्ट रूप से उनके पक्ष में बनी होती हैं!’ इस बार आकाश चोपड़ा ने इस ट्विटर यूजर की अच्छे से क्लास लगाई। उन्होंने लिखा, ‘उसे होम एडवांटेज (घरेलू परिस्थितियों का लाभ) कहा जाता है। इसके अलावा, आप क्या पसंद करते हैं ??’
घरेलू परिस्थितियों में मेहमानों के लिए पिचें कौन बनाता है?
आकाश चोपड़ा ने आगे लिखा, ‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तरह भारत हरी पिचों को तैयार कर रहा है। ध्यान रहे- मैं 2 दिन में खत्म होने वाले टेस्ट मैच में इ्स्तेमाल करने वाली पिचों की वकालत नहीं कर रहा हूं, लेकिन घरेलू परिस्थितियों में मेहमान टीम को फायदा पहुंचाने वाली टीम की उम्मीद करना पूरी तरह मूर्खतापूर्ण है।’