भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआइ) ने अगले महीने होने वाले 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के लिए गुरुवार को सोलह सदस्यीय टीम घोषित की। एएआइ के सयुंक्त सचिव गुंजन अबरोल ने चयन ट्रायल के बाद टीम घोषित की। जयंत तालुकदार, बिनोद स्वांन्सी, तरुणदीप राय और गुरचरण बसरा पुरुषों की रिकर्व टीम में जबकि दीपिका कुमारी, एल बोम्बयला देवी, मधु वेदवान और लक्ष्मीरानी माझी महिला रिकर्व की टीम स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कंपाउंड में पुरुष टीम में रजत चौहान, अभिषेक वर्मा, मानस ज्योति और सी श्रीधर जबकि महिला टीम में पी लिली चानू, वी ज्योति सुरेखा, स्वाति डडवाल और पुर्वशा सुधीर शिंदे शामिल हैं।