चैम्पियंस ट्राफी सेमीफाइनल में भारत को हराने की कोशिशों में जुटी पाकिस्तानी हाकी टीम शनिवार को कलिंग स्टेडियम पर होने वाले मुकाबले में विवादित 9/11 रणनीति अपनाने की योजना बना रही है।

पाकिस्तानी कोच शहनाज शेख ने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ शनिवार को 9/11 रणनीति बनाएंगे।’ उन्होंने तुरंत सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे गलत मत समझिए, यह वो 9/11 नहीं है। यह हमारी रणनीति है। हम नौ खिलाड़ियों के साथ आक्रमण करेंगे और डिफेंस के समय 11 खिलाड़ी रहेंगे लिहाजा यह रणनीति 9/11 है।’

9/11 न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में याद किया जाता है। 11 सितंबर 2001 को इस्लामी आतंकी संगठन अल कायदा ने अमेरिका के न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन पर सिलसिलेवार चार आतंकवादी हमले किए थे। उसमें 2996 लोग मारे गए थे और कम से कम 10 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

म्युनिख ओलंपिक 1972 में रजत पदक जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य रहे पूर्व सेंटर फॉरवर्ड ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत और पाकिस्तान विश्व स्तरीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एक दूसरे से खेल रहे हैं। यह भारत-पाक हॉकी के लिए अच्छा है।’