Alex Steele play cricket with oxygen cylinder: क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं और ना सिर्फ बच्चे बल्कि युवा और बुजुर्ग भी इस खेल को देखने और खेलने का आनंद लेते हैं। वहीं क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसके बाद सभी हैरान हैं। दरअसल पूर्व स्कॉटिश खिलाड़ी एलेक्स स्टील 83 साल की उम्र में एक स्थानीय क्लब मैच के दौरान अपनी पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर विकेटकीपिंग करने के लिए मैदान पर उतरे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है साथ ही क्रिकेट के प्रति उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। 2020 में एलेक्स को सांस संबंधी बीमारी (इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस) का पता चला था और कहा गया था कि वो ज्यादा से ज्यादा एक साल तक और जी सकते हैं।
सांस की बीमारी से ग्रसित हैं एलेक्स स्टील
फोर्फशायर क्रिकेट क्लब के लिए एक क्लब क्रिकेटर एलेक्स स्टील स्कॉटलैंड के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इंग्लैंड दौरे पर 1967 में ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर के खिलाफ पदार्पण किया था। वह 1960 के दशक के अंत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में स्कॉटिश टीम के नियमित सदस्य थे और 1969 में भी उन्होंने 8 मैच खेले थे। एलेक्स स्टील ने अपने 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 24.84 की औसत से 621 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाया था। 1968 में आयरलैंड के खिलाफ खेले सभी मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा था जबकि एक विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 11 कैच लिए थे जबकि दो स्टंपिंग की थी। फिलहाल स्टील एक ऐसे सांस की बीमारी से ग्रसित हैं जिसमें शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है और इससे सांस लेने में कठिनाई होती है। इस बीमारी में ज्यादातर लोग सही तरीके से सांस नहीं ले पाने की स्थिति में अपनी जान गंवा देते हैं।
स्टील को भी यही समस्या है, लेकिन वो ऑक्सीजन सिलेंडर अपनी पीठ पर रखकर मैदान पर उतरे जिसे उनकी दिलेरी ही कही जा सकती है। अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए उनका कहना है कि वह इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। उनका मानना है कि किसी भी बीमारी के लिए अहम चीज यह होती है कि उसके प्रति आपका दृष्टिकोण कैसा है और आप उसे किस तरह से लेते हैं। मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जिनके साथ जब कुछ बुरा होता है तो वो पिछली बातों को छोड़ देते हैं और अपने लिए खेद महसूस करते हैं। मैंने खुद के लिए ऐसा महसूस नहीं किया है।