मौजूदा विश्व क्रिकेट में जिस खिलाड़ी ने खुद को सबसे ज्यादा निखारा है, वह हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। आज वह सबसे फिट और स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। ‘रन मशीन’ कोहली सचिन तेंडुलकर सहित अन्य क्रिकेट दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। हाल ही में वह सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवे वनडे में शतक लगाकर वह संयुक्त रूप से सनथ जयसूर्या के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 28 शतक लगाए हैं। अब सिर्फ सचिन (49) और रिकी पॉन्टिंग (30) ही उनसे आगे हैं। अपने 9 साल के करियर में कोहली कई रिकॉर्ड बना और तोड़ चुके हैं, लेकिन अब भी कई एेसे मुकाम हैं, जिन्हें कोहली को छूना बाकी है। आइए बात करते हैं उन्हीं उपलब्धियों के बारे में जो कोहली की पहुंच से फिलहाल दूर हैं:
टी20 वर्ल्ड कप जीतना: भारत को साल 2008 में अपनी कप्तानी अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोहली की अगुआई में भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई। 2013 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिलने के बाद उनकी अगुआई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी, क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे।
इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी: कोहली ने तकरीबन हर देश के खिलाफ उसी की धरती पर ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। अॉस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है। वनडे में तो कोहली ने अंग्रेजी टीम के खिलाफ 19 पारियों में 52 की औसत से 682 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। लेकिन इसी प्रदर्शन को वह टेस्ट में नहीं दोहरा पाए हैं। इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने 5 टेस्ट खेले और 10 पारियों में 13.40 की औसत से कुल 134 रन बनाए हैं।
सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक: अफगानिस्तान और आयरलैंड को छोड़कर विराट कोहली ने सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ वनडे शतक लगाया है। लेकिन टेस्ट में वह पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे के खिलाफ अब तक एेसा नहीं कर पाए हैं। राजनीतिक कारणों से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज नहीं हो रही है। वहीं जिम्बॉब्वे के खिलाफ 2005 में भारत ने आखिरी टेस्ट खेला था। तब तक कोहली ने टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया था। अब तक विराट ने अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ 6, इंग्लैंड और न्यू जीलैंड के खिलाफ 3 और अन्य देशों के खिलाफ 1-1 शतक लगाया है।
टी20 सेंचुरी: 97 पारियों में 16 शतक और 181 वनडे पारियों में 28 शतक। ये आंकड़े किसी को भी हैरान कर सकते हैं। लेकिन कोहली के बल्ले से यह करिश्मा टी20 में होना बाकी है। 44 टी20 पारियों में उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं। लेकिन शतक अभी भी उनके बल्ले से नहीं निकला है। इस फॉर्मेट में 90 उनका सर्वाधिक स्कोर है। हालांकि उन्होंने आईपीएल में 4 शतक ठोके हैं। अगर कोहली टी20 क्रिकेट में शतक जड़ देते हैं तो वह सुरेश, केएल राहुल और रोहित शर्मा के बाद सभी फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा टेस्ट में 300 रन और वनडे में डबल सेंचुरी भी कोहली ने नहीं जड़ी है।
टेस्ट का नंबर 1 बल्लेबाज: कोहली आईसीसी रैंकिंग में टी20 और वनडे का नंबर एक बल्लेबाज तो बन चुके हैं। लेकिन टेस्ट में अब तक यह नहीं हुआ है। 2016 में वह नंबर 2 तक पहुंचे थे। यह भी संभावना नहीं है कि उनके समकालीन (केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ) टी20 या वनडे में नंबर एक पर पहुंच जाएं। लिहाजा कोहली के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने का मौका है।

