विश्वकप 2019 के बाद अटकलें थीं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने खुद को सेना के साथ जोड़ लिया और मैदान से दूर रहे। अब विंडीज के बाद टीम इंडिया को भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ऐसे में एक बार फिर धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाओं का दौरे तेज है। करीब 15 साल के अपने इस क्रिकेटिंग करियर में धोनी ने टीम इंडिया को एक नई पहचान दी है। उनके संन्यास के बाद टीम को एक अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी लेकिन ये 5 खिलाड़ी हैं जिन्हें धोनी के संन्यास के बाद काफी फायदा हो सकता है।

ऋषभ पंतः बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को धोनी के विकल्प के रूप में ही देखा जाता है। इसको लेकर उन्हें पिछले कुछ समय से लगातार टीम में मौका भी दिया जा रहा है। पंत ने कई मौकों पर खुद को साबित भी किया और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के सामने टेस्ट मैच में शतक भी जड़ा। अगर धोनी संन्यास की घोषणा करते हैं तो पंत को वनडे और टी-20 में और अधिक मौका दिया जाएगा।

ईशान किशनः बाएं हाथ के एक और युवा बल्लेबाज और आक्रामक पारियों के लिए मशहू ईशान किशन को धोनी के संन्यास से फायदा मिल सकता है। किशन इंडिया ए के स्टार खिलाड़ी हैं और आईपीएल में भी उन्होंने कई प्रभावशाली पारियां खेली हैं। वहीं, झारखंड के लिए इस युवा बल्लेबाज ने बहुत रन बनाए हैं। ऐसे में अगर धोनी संन्यास लेते हैं तो उन्हें भी उनके विकल्प के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।

संजू सैमसनः केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शतक जड़ चुके संजू सैमसन भी अपनी मजबूत दावेदारी टीम इंडिया के लिए पेश कर रहे हैं। उनको लेकर गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी आवाज मुखर की थी कि उन्हें टीम में शामिल किया जाए। सैमसन की टेक्निक और पेशेंस बेमिसाल है। ऐसे में इस खिलाड़ी के भी किस्मत का उदय एमएस धोनी के संन्यास के बाद हो सकता है।

दिनेश कार्तिकः एमएस धोनी से पहले तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 132 मैच भी खेले हैं लेकिन उन्हें टीम से लगातार अंदर-बाहर किया जाता रहा है। 34 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपने आप को टी-20 के बेस्ट फिनिशर के रूप में तैयार किया है और आईपीएल में भी कार्तिक ने कई शानदार पारियां खेली हैं। भले ही कार्तिक लंबे समय तक क्रिकेट न खेलें लेकिन धोनी के संन्यास के बाद वो भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

हार्दिक पंड्याः इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या का नाम थोड़ा असहज लग रहा होगा, लेकिन धोनी के संन्यास के हार्दिक को ज्यादा फायदा हो सकता है। पंड्या अक्सर धोनी के बाद बल्लेबाजी के लिए आते हैं। ऐसे में अगर धोनी संन्यास लेते हैं तो उन्हें थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है, जिससे इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका मिलेगा। वहीं, वे खुद को और शानदार ऑलराउंडर के रूप में निखार सकते हैं।