दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस के खौफ के बीच पहली बार क्रिकेट की वापसी हुई। नेल्सन मंडेला डे पर 3TC Solidarity Cup 2020 खेला गया। तीनों टीमें 6-6 ओवर की दो-दो पारियां खेलने का मौक दिया गया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया।

एबी डिविलियर्स की टीम गोल्ड मेडल जीत गई।  उसने 12 ओवर में 160 रन बनाए थे। ईगल्स ने किंगफीशर्स की 113 रनों पर रोक दिया। किंगफीशर्स ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बनाए। इससे पहले टेम्बा बवुमा की टीम काइट्स गोल्ड मेडल रेस से बाहर हो गई है।

उसे रेस में बने रहने के लिए एबी डिविलियर्स की टीम ईगल्स के 160 रनों को पार करना था, लेकिन वह 12 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। उसके लिए जे जे स्मट्स ने 48 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 50 रन बनाए।  डिविलियर्स ने 24 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 70 रनों की पारी खेली।

Live Blog

18:31 (IST)18 Jul 2020
आधिकारिक घोषणा
18:19 (IST)18 Jul 2020
ईगल्स को गोल्ड मेडल

ईगल्स ने किंगफीशर्स की 113 रनों पर रोक दिया। एबी डिविलियर्स की टीम गोल्ड मेडल जीत गई। उसने 12 ओवर में 160 रन बनाए थे।  किंगफीशर्स ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में एक मैच 36 ओवर का खेला जाना था। दोनों टीमों को 6-6 ओवर की दो पारी खेलने का मौका दिया गया था। 

17:43 (IST)18 Jul 2020
काइट्स गोल्ड मेडल रेस से बाहर

टेम्बा बवुमा की टीम काइट्स गोल्ड मेडल रेस से बाहर हो गई है। उसे रेस में बने रहने के लिए एबी डिविलियर्स की टीम ईगल्स के 160 रनों को पार करना था, लेकिन वह 12 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। उसके लिए जे जे स्मट्स ने 48 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 50 रन बनाए। ईगल्स को गोल्ड मेडल्स जीतने से अब सिर्फ किंगफीशर्स की टीम ही रोक सकती है।

17:33 (IST)18 Jul 2020
प्रिटोरियस ने की चौके-छक्कों की बारिश

काइट्स की टीम के ड्वेन प्रिटोरियस ने 10 गेंद पर 35 रन बना लिए हैं। उन्होंने एक ओवर में तीन छक्के लगाए। डेविड मिलर उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। काइट्स ने 10 ओवर में 117 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए कुल 161 रन बनाने हैं।

17:16 (IST)18 Jul 2020
आया डिविलियर्स का तूफान

एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत ईगल्स की टीम ने 4 विकेट पर निर्धारित 12 ओवर में 160 रन बनाए। डिविलियर्स ने 24 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 70 रनों की पारी खेली। ईगल्स को हराने के लिए किंगफीशर्स और काइट्स को 160 रन से ज्यादा बनाने होंगे।

16:50 (IST)18 Jul 2020
मार्कराम का अर्धशतक, डिविलियर्स की तूफानी पारी

ईगल्स के एडेन मार्कराम ने 27 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने चौके से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उनके साथ कप्तान एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे हैं। एबी ने दूसरे हाफ की शुरुआत चौके और छक्के से की। उन्होंने अब तक दो छक्के लगाए हैं। ईगल्स के 100 रन पूरे हो गए हैं।

16:38 (IST)18 Jul 2020
डिविलियर्स और मार्कराम आएंगे

एबी डिविलियर्स और एडेन मार्कराम ईगल्स की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले हैं। मार्कराम 47 और एबी डिविलियर्स 11 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों टीम के स्कोर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का प्रयास करेंगे। डिविलियर्स के कारण यह टूर्नामेंट फेमस हुआ है।

16:13 (IST)18 Jul 2020
काइट्स ने 58 रन बनाए

टेम्बा बवुमा की टीम काइट्स ने पहले हाफ में अपने 6 ओवर में 58 रन बना लिए हैं। उसके लिए जे जे स्मट्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए हैं। काइट्स से ज्यादा डिविलियर्स की टीम ने 66 रन बनाए थे। वहीं, किंगफीशर्स ने 56 रन बनाए थे। इस तरह डिविलियर्स की टीम दूसरे हाफ में पहले बल्लेबाजी करेगी। तीनों टीमों के दोनों हाफ के स्कोर को जोड़ा जाएगा और जिसके रन सबसे ज्यादा होंगे वह विजेता घोषित होगा।

15:46 (IST)18 Jul 2020
मार्कराम की तूफानी बल्लेबाजी

एबी डिविलियर्स की टीम ईगल्स ने शुरुआती 6 ओवर में 66 रन बना लिए हैं। उसे सिर्फ एक ही झटका वान डर डुसेन के रूप में लगा। डिविलिर्स ने 7 गेंद पर नाबाद 11 और मार्कराम ने नाबाद 47 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजी दूसरे हाफ में भी बल्लेबाजी करेंगे। इससे पहले किंगफीशर्स ने पहले हाफ में 56 रन बनाए थे। अब काइट्स की टीम बल्लेबाजी करेगी।

15:24 (IST)18 Jul 2020
डिविलियर्स क्रीज पर

ईगल्स की टीम को पहला झटका वान डर डुसैन के रूप में लगा। उनके आउट होने के बाद दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए हैं। डिविलियर्स के साथ मार्कराम क्रीज पर हैं।

15:07 (IST)18 Jul 2020
किंगफिशर्स ने 56 रन बनाए

किंगफिशर्स ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 56 रन बनाए। अब वे दूसरे हाफ में इसी स्कोर के साथ 6 ओवर और खेलेंगे। उनसे पहले 6 ओवर खेलने का मौका अब एबी डिविलियर्स की टीम को मिलेगा। किंगफीशर्स के लिए जानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

14:59 (IST)18 Jul 2020
जानेमन मलान की आक्रामक बल्लेबाजी

किंगफिशर्स की टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं। कप्तान रीजा हैंड्रिक्स 12 और जानेमन मलान 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। मलान अब दो छक्के जड़ चुके हैं। इस टीम में फाफ डुप्लेसिस भी हैं।

14:45 (IST)18 Jul 2020
किंगफिशर्स की पहले बल्लेबाजी

किंगफिशर्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी है। कप्तान रीजा हैंड्रिक्स और डेविड मलान क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस गेंदबाजी कर रहे हैं।

14:34 (IST)18 Jul 2020
नियम
14:26 (IST)18 Jul 2020
डिविलियर्स की टीम डगआउट में

एबी डिविलियर्स की टीम ईगल्स फिलहाल डगआउट में बैठेगी। किंगफिशर की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और काइट्स की टीम गेंदबाजी करेगी।

14:03 (IST)18 Jul 2020
टेम्बा बावुमा की टीम

काइट्स: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एनरिक नोर्त्जे, ड्वेन प्रीटोरियस, बेयूरन हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, लूथो सिपामला, रियान रिकेल्टन।

14:02 (IST)18 Jul 2020
हेंड्रिक्स की टीम

किंगफिशर: रीजा हेंड्रिक्स (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, फाफ डु प्लेसिस, थैंडो एंटिनी, तबरेज शम्सी, जानेमैन मलान, ग्लेंटन स्टुअरमैन, जेराल़्ड कोएटजी।

14:01 (IST)18 Jul 2020
डिविलियर्स की टीम

ईगल्स: एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवायो, रैसी वान डे डुसेन, जूनियर डाला, काइल वर्नेन, ब्योर्न फॉरट्यूइन।

13:57 (IST)18 Jul 2020
अंतिम बल्लेबाज अकेले खेलेगा

टाई की सूरत में पहले हाफ में जिसने बल्लेबाजी की थी, वह टीम गेंदबाजी करेगी। गेंदबाजी करने वाली हर टीम दोनों विरोधियों के खिलाफ अलग-अलग नई गेंद से ही 12 ओवर गेंदबाजी करेगी। एक गेंदबाज को खेल में अधिकतम तीन ओवर फेंकने की इजाजत होगी। सात विकेट गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा। आठवां बल्लेबाज सिर्फ ईवन नंबर (2,4,6) में ही रन बना सकेगा।

13:54 (IST)18 Jul 2020
टूर्नामेंट के नियम

तीन टीमों के बीच 36 ओवर का एक मैच खेला जाएगा। मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ होंगे। एक टीम को दोनों हाफ में अलग-अलग टीम के खिलाफ 6-6 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी, यह तय करने के लिए कि ड्रॉ निकाला जाएगा। एक गेंदबाज को खेल में अधिकतम तीन ओवर फेंकने की इजाजत होगी।