फ्रांस के उत्तरी शहर एमियेन्ज में एक स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान एक बैरियर ध्वस्त होने से 29 दर्शक घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। चिकित्सा अधिकारियों ने कल बताया कि लिल टीम के प्रशंसक जब एमियेन्ज के खिलाफ अपनी टीम के गोल का जश्न मनाने के लिए आगे आए तो बैरियर टूट गया और वे गिर पड़े। कई अन्य प्रशंसक उनके ऊपर गिर गए। प्रशंसकों को सिर, सीने और पेट समेत शरीर पर कई अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। रेफरी थॉमस लियोनार्ड ने 16वें मिनट पर मैच रद्द कर दिया और आपातकालीन कार्यकर्ता घायलों की मदद करने पहुंचे।

21 वर्षीय लिल प्रशंसक जॉर्ज पीनल ने कहा, ‘‘यह सब अचानक हुआ। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि किसने गोल किया। बैरियर अचानक मेरे ऊपर गिर गया। मैं कुछ सुन भी नहीं पाई। मैं कुछ देख नहीं पाई और फिर आपातकालीन सेवा के कार्यकर्ताओं ने मुझे बाहर निकाला।’’ चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। घायलों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं।