अभिनेता अली फजल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू पंडित की भूमिका निभाई थी। उस वेबसीरीज में गुड्डू पंडित को मिस्टर पूर्वांचल बनने के लिए कई सारे जतन करते दिखाया गया था।

अपनी बॉडी और मसल्स बनाने के लिए गुड्डू पंडित ने कुछ अनैतिक कार्य भी किए थे। हालांकि, वह सब तो फिल्मी था, लेकिन आप सोच सकते हैं कि वास्तविकता में कोई रेसलर अपनी मसल्स बनाने के लिए विशेष रूप से बिल्लियों के लिए तैयार किया गया भोजन (CAT FOOD) खुद खाता था।

चौंकिए नहीं, एक रेसलर ऐसा कर चुके हैं। उनका नाम रिक बूग्स (Rick Boogs) है। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई (World Wrestling Entertainment) में दो बार चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने खुद यह खुलासा किया है।

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार रिक बूग्स ने अपने शरीर को भारी-भरकम बनाने के लिए अत्यधिक प्रयास किए। अपने पैक्स पर कुछ अतिरिक्त मांस चढ़ाने के लिए वह कैट फूड (CAT FOOD) खाने लगे थे।

दो बार के WWE 24/7 चैंपियन रिक बूग्स अपने करियर के शुरुआती दिनों में शरीर पर मांस चढ़ाने और उसको बरकरार रखने के लिए बेताब थे। बूग्स ने चलते-फिरते अतिरिक्त प्रोटीन पाने के लिए डिब्बाबंद कैट फूड की ओर रुख किया।

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार ने बताया, ‘मैं शरीर बनाने के लिए बिल्ली का खाना खाने के साथ तक गया हूं। मैंने सोचा कि यह चलते-फिरते अच्छा नाश्ता होगा। मैं इसलिए हर समय कैलोरी से संतुष्ट रहता था। सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर। यह घृणित था। यह बहुत लंबे समय तक नहीं चला, लेकिन तथ्य यह है कि मैं इतनी दूर तक चला गया।’

रिक बूग्स को गिटार बनाने का भी बहुत शौक है। उन्होंने गिटार बजाने वाले वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। आप नीचे उस वीडियो को देख सकते हैं।

अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर बूग्स का असली नाम एरिक बुगेनहेगन (Eric Bugenhagen) है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में वह रिक बूग्स के नाम से जाने जाते हैं। वह पालतू जानवरों की दुकान पर जाते और प्रीमियम कैट फूड के पूरे बैग खरीद लेते।

वह इसलिए ऐसा करते ताकि यह सुनिश्चित हो कि उन्हें अच्छा-खासा बिल्ली का भोजन मिल रहा है। SmackDown (स्मैकडाउन) के स्टार ने बताया, ‘तो मैं बिल्ली के भोजन के पूरे बैग के साथ लौटता। मैं इसे स्नैक्स की तरह खाता।’

हालांकि, प्रीमियम क्वालिटी का होने के बावजूद कैट फूड का स्वाद कुछ ऐसा था जिससे बूग्स पेट नहीं भर सकते थे। उसे खाने योग्य बनाने के लिए बूग्स को उसमें मसाले डालने पड़ते। बूग्स ने हाल ही में WWE फैंस के पसंदीदा शिंसुके नाकामुरा के साथ टीम बनाई है।