क्रिकेट के सबसे बड़े महासमर का आगाज 30 मई से इंग्लैंड की धरती पर होने जा रहा है जहां विश्वविजेता का खिताब अपने नाम करने के लिए सभी टीमें जोर लगाती नजर आएंगी। खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के अंदर भी इस महामुकाबले को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है। सभी फैंस चाहते हैं कि उनकी फेवरेट टीम यह उपलब्धि अपने नाम करे जिसे लेकर वो अपनी टीम को सपोर्ट करने की भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि विश्वकप के इस सफर में कई ऐसे मौके भी आए हैं जब फैंस का उत्साह खेल भावना और गरिमा पर भारी पड़ा है। ‘किस्सा वर्ल्ड कप ‘ इस कड़ी में आज आपको बताएंगे उस वाकये के बारे में जब फैंस का गुस्सा इस कदर बरपा कि उन्होंने स्टेडियम में जमकर उत्पात मचाया और क्रिकेट बीच में ही रोकना पड़ा।

1996 के विश्वकप में हुआ था ये वाकयाः वैसे तो विश्वकप में खासा तैयारियां होती हैं। हालांकि 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ भारत सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरा था। भारत 252 रन के स्कोर का पीछा करने उतरा और महज 120 रन के स्कोर पर उसके सात विकेट गिर गए। कोलकाता के दर्शकों को भारत के प्रदर्शन पर इतना गुस्सा आया कि मैदान पर उन्होंने बोतल और बाकी सामान फेंकना शुरू कर दिया। आगे मैच नहीं कराया जा सका और श्रीलंका फाइनल में पहुंच गई। उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।

बता दें कि टीम इंडिया ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2011 में भारत ने दोबारा इसपर अपना कब्जा जमाया। इस बार एक बार फिर पूरी दुनिया के फैंस नजरें टीम इंडिया पर हैं। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को इस बार इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है। देखना होगा कि भारत इस बार कैसा प्रदर्शन करता है।