आईसीसी महिला विश्व कप का 11वां संस्करण 24 जून से 23 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड टीम में 16 वर्षीय स्पिन गेंदबाज एमीलिया केर को शामिल किया गया है। टीम की कमान सूजी बाटेस को सौंपी गई है।

इस टीम में अंगूठे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला से अनुपस्थित रहने वाली सोफी डिवाइन की भी वापसी हुई है। इसके अलावा पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के लिए अपना पिछला मैच खेलने वाली हेना रोवे को भी जगह मिली है। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली केर ने अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने सात एकदिवसीय मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

एमेलिया कैर का जन्म 13 अक्टूबर 2000 में हुआ था। (Photo Courtesy :radionz.co.nz)

न्यूजीलैंड टीम की कोच हेडी टिफिन ने कहा, “हमने हाल ही में समाप्त हुए अपने दो शिविरों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली कई खिलाड़ियों को लिया है। मैं टीम के संतुलन से बेहद खुश हूं। मुझे लगता है कि यह एक मजबूत टीम है, जिसमें विश्व कप जीतने की क्षमता है।”

लेगब्रेक गेंदबाज एमेलिया कैर ने 7 वनडे मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.89 रहा है। वहीं बात अगर टी-20 की करें तो ये खिलाड़ी 2 मैचों में 5 खिलाड़ियों को आउट कर चुकी है।

न्यूजीलैंड टीम : सूजी बाटेस (कप्तान), एरिन बर्मिघम, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, लेई कास्पेरेक, एमीलिया केर, केटी मार्टिन, थामसिन न्यूटन, केटी पर्किं स, एना पीटरसन, राचेल प्राइस्ट, हेना रोवी, एमी सैटर्थवेत (उपकप्तान) और लिया ताहुहु।

बता दें कि बीसीसीआई ने भी सोमवार को आईसीसी महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को कप्तान निुयक्त किया गया है।