कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर भारत-बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 46 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, मुकाबले के दौरान कमेंट्री बॉक्स में हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग मांजरेकर की आलोचना कर रहे थे। लेकिन, इसी बीच 14 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हर्षा ने मांजरेकर के तमाम सवालों का जवाब दिया था।

ये वीडियो 2005 का है जब एक सेमिनार में हर्षा क्रिकेटरों की सुपरियॉरिटी कॉम्पलेक्स को लेकर बात कर रहे थे। ये वीडियो IIM अहमदाबाद का है, जहां हर्षा ने कहा कि एक सवाल जिसने क्रिकेटर को बेहतर इंसान बनने से दूर रखा वो है कि आपने कितना क्रिकेट खेला है।

यानी अगर आप एक सर्जन या वकील हैं तब भी आपको इसी पैमाने पर आंका जाएगा कि आपने कितना क्रिकेट खेला है। शुरुआती दौर में ये बात मुझे काफी परेशान करती थी, लेकिन कुछ समय बाद मैंने खुद से कहा, मुझे शांत रहने की जरूरत है। जो व्यक्ति ये कहता है कि आपने कितना क्रिकेट खेला है, उसे लगता है कि दुनिया में बस यही एक अहम चीज है।

 

दरअसल, मैच के दौरान हर्षा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि बल्लेबाजों से पूछा जाना चाहिए कि उन्हें गेंद सही तरीके से दिख रही है या नहीं। लेकिन उनकी बात को काटते हुए संजय ने उनपर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ये सिर्फ आपको ही जानने की जरूरत है। उनके पास तो क्रिकेट खेलने का अनुभव है। इसपर हर्षा ने कहा था कि क्रिकेट खेलने के आधार पर सवाल पूछने की वजह कुछ सीखने से नहीं रोक सकती। बता दें कि हर्षा भोगले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।